-दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के फीस निर्धारण के लिये शीघ्र होगी बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में बीएड कोर्स करने के लिए फीस के निर्धारण पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर मंथन आरंभ कर दिया है. संभावना है कि दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस एक लाख 35 हजार निर्धारित की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनसीटीइ रेगुलेशन 2014 के आधार पर दो वर्षीय बीएड कोर्स का सिलेबस तैयार कर लिया है. इसे कार्यशाला का आयोजन कर तैयार किया गया है. इसमें कोर्स, परीक्षा, कॉलेज की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की नियुक्ति आदि शामिल किया गया है. लेकिन फीस का निर्धारण कार्यशाला में नहीं किया गया था. इसे विश्वविद्यालय प्रशासन तय करेगा. इसके लिये प्राचार्य की बैठक बुलायी जायेगी. इसके बाद फीस का निर्धारण किया जायेगा.कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति से संपर्क किया गया था. उनका कहना था कि बीआरए में दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिये एक लाख 35 हजार रुपये शुल्क के रूप में निर्धारित किया गया है. कुलपति ने बताया कि अभी इस पर विचार ही किया जा रहा है. पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद फीस का निर्धारण कर मुहर लगायी जायेगी.
BREAKING NEWS
1.35 लाख हो सकती है बीएड की फीस
-दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के फीस निर्धारण के लिये शीघ्र होगी बैठकवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में बीएड कोर्स करने के लिए फीस के निर्धारण पर विचार-विमर्श शुरू हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर मंथन आरंभ कर दिया है. संभावना है कि दो वर्षीय बीएड कोर्स की फीस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement