18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोटेक के रिजल्ट में परीक्षा विभाग की गलती

-मारवाड़ी कॉलेज के बायोटेक पार्ट वन के छात्रों ने की शिकायत, परीक्षा नियंत्रक ने माना-दो दिनों में रिजल्ट सुधार कर कॉलेज को भेजने का मिला भरोसाफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज के बायोटेक पार्ट वन 2013-14 सत्र के छात्र बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचे. परीक्षा बेहतर जाने के बावजूद रिजल्ट में […]

-मारवाड़ी कॉलेज के बायोटेक पार्ट वन के छात्रों ने की शिकायत, परीक्षा नियंत्रक ने माना-दो दिनों में रिजल्ट सुधार कर कॉलेज को भेजने का मिला भरोसाफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरमारवाड़ी कॉलेज के बायोटेक पार्ट वन 2013-14 सत्र के छात्र बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचे. परीक्षा बेहतर जाने के बावजूद रिजल्ट में गड़बड़ी होने की शिकायत परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह से की. रिजल्ट की जांच करायी गयी और डॉ सिंह ने माना कि रिजल्ट तैयार करने के दौरान भूल हो गयी है, जिसे सुधार कर दो दिनों के अंदर रिजल्ट कॉलेज भेज दिया जायेगा.छात्र-छात्राओं का कहना था कि रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिये मंगलवार को कुलपति से मिलने आये थे. लेकिन छात्र युवा शक्ति द्वारा प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दिये जाने के कारण कुलपति से मिल नहीं पाये थे. उनका कहना था कि पार्ट वन के रिजल्ट में कमोबेश सभी छात्रों को तीन अलग-अलग विषय में परीक्षा के दौरान अनुपस्थित बताया गया है. 35 प्रतिशत से अधिक अंक किसी को भी नहीं मिला है. 11 छात्रों को प्रोमोट और नौ छात्रों को फेल कर दिया गया है. जिन छात्र-छात्राओं की शिकायत थी, उनमें लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी साहा, रंजना कुमारी, रिया प्रिया, साक्षी कुमारी, साजिया अरशद, शाहे अंबर जबी, जीनत परवीन, मणिकांत भारद्वाज, मयंक मनीष, मो आरिफ खान, श्याम सुंदर आदि शामिल हैं. इस मौके पर एनएसयूआइ के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें