(नोट : पहले वाली खबर डिलिट कर दे)तसवीर : मनोज- हबीबपुर के राजाबाड़ी की घटना – पुलिस ने जब्त की जेसीबी, दो गिरफ्तार- दो बीघा की करोड़ों की जमीन पर है विवाद – दोनों पक्षों जमीन पर जता रहे हैं अपना दावासंवाददाता, भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी में दो बीघा पर बसे लोगों की घर को तोड़ने पहुंचे दबंगों पर मुहल्लेवासियों ने पथराव कर दिया. इसमें पीडि़त मुहल्लावासी अली इमाम का रिश्तेदार तनवीर जख्म हो गया है. पथराव में उसका सिर फूट गया है. बताया जाता है कि दबंग और मुहल्लेवासियों में पथराव के बाद जम कर मारपीट भी हुई. पुलिस ने मौके पर से घर तोड़ने के लिए लाया गया जेसीबी को जब्त किया है. साथ ही दो आरोपी गुलाम आजम उर्फ अप्पू (शाहजंगी) और जेसीबी का चालक अखिलेश कुमार (शंभुगंज) को गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर अली इमाम ने मो अप्पू, इसलाम, जुल्फी, सल्लू समेत सात-आठ अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है. पीडि़त पक्ष का कहना है कि उनलोगों के मकान पर जबरन खाली करा कर तोड़ने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे. विरोध करने पर मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू कर दी. भाग कर अली इमाम के लोग थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही हबीबपुर, मोजाहिदपुर, नाथनगर आदि पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोगों ने दो कट्टा के जमीन को बेच दी है. जबकि उस जमीन पर पहले से लोग रह रहे हैं. कई किरायेदार भी है. उधर, आरोपी मो अप्पू का कहना है कि डीसीएलआर के कोर्ट ने जमीन की डिग्री हुई तो हमलोगों ने काम करवाना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस आयी और हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
घर तोड़ने पहुंचे दबंगों पर पथराव, मारपीट–अपडेट
(नोट : पहले वाली खबर डिलिट कर दे)तसवीर : मनोज- हबीबपुर के राजाबाड़ी की घटना – पुलिस ने जब्त की जेसीबी, दो गिरफ्तार- दो बीघा की करोड़ों की जमीन पर है विवाद – दोनों पक्षों जमीन पर जता रहे हैं अपना दावासंवाददाता, भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के राजाबाड़ी में दो बीघा पर बसे लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement