Advertisement
आंधी-तूफान ने उड़ायी शहर की बिजली
भागलपुर : मंगलवार देर रात 9.58 बजे अचानक आयी आंधी-तूफान ने शहर की बिजली उड़ा दी. जगह-जगह तार टूटे, इंश्सूलेटर पंर हुआ. आंधी-तूफान थमने के बाद जब ट्रायल लिया गया, तो बिजली होल्ड नहीं कर रही थी, जिससे देर रात बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. यह स्थिति अलीगंज विद्युत उपकेंद्र, मोजाहिदपुर पावर हाउस, […]
भागलपुर : मंगलवार देर रात 9.58 बजे अचानक आयी आंधी-तूफान ने शहर की बिजली उड़ा दी. जगह-जगह तार टूटे, इंश्सूलेटर पंर हुआ. आंधी-तूफान थमने के बाद जब ट्रायल लिया गया, तो बिजली होल्ड नहीं कर रही थी, जिससे देर रात बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. यह स्थिति अलीगंज विद्युत उपकेंद्र, मोजाहिदपुर पावर हाउस, नाथनगर, सिविल सजर्न, टीटीसी, मायागंज, सेंट्रल जेल एवं बरारी विद्युत उपकेंद्र के फीडरों की रही.
आज फिर रेलवे और नाथनगर को नहीं मिलेगी बिजली. सबौर ग्रिड को आधुनिकीकरण व रखरखाव का काम पिछले दो माह से चल रहा है. बुधवार को भी अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक बंद रखा जायेगा. इस दौरान जगदीशपुर, नाथनगर एवं मोजाहिदपुर पावर हाउस की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. यानी, रेलवे समेत लोहापट्टी, सूजागंज, कोतवाली, स्टेशन चौक, तातारपुर, नाथनगर, चंपानगर, विश्वविद्यालय, जगदीशपुर आदि क्षेत्र में बिजली संकट रहेगा.
मिली फुल लोड बिजली, आपूर्ति शून्य. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को फुल लोड 13 मेगावाट बिजली मिली, लेकिन रेलवे लाइन के पार इलाके में शाम के बाद आपूर्ति शून्य रही.
10 लाख से अधिक आबादी ने बिजली संकट ङोला . मंगलवार को ग्रिड में आइसोलेटर स्विच लगाने के लिए अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही. इधर, सबौर विद्युत उपकेंद्र को भी बंद रखा गया. कुल मिला कर रेलवे समेत नाथनगर, जगदीशपुर और मोजाहिदपुर पावर हाउस क्षेत्र, सबौर रूरल, सबौर
शहरी, लोदीपुर आदि इलाके की
बिजली प्रभावित रही. कुल मिला कर 10 लाख से अधिक आबादी ने बिजली संकट ङोला.अचानक आयी आंधी-बारिश से बदला मौसम का मिजाज
भागलपुर : दिन भर की ऊमस भरी गरमी के बाद मंगलवार देर रात करीब 10 बजे तेज आंधी व छिटपुट बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. आंधी से पूरा शहर धूल के गुबार में ढक गया.
आंधी व हल्की बारिश के बाद ऊमस में कमी आयी और मौसम सुहाना हो गया. आंधी से शहर के कुछ इलाकों में दीवारें आदि गिरने की सूचना है. ग्रामीण इलाकों में आंधी,बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे सबसे अधिक नुकसान आम व लीची उत्पादक किसानों को हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement