27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील के छोटे टिफिन बम से हुआ था धमाका

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी में शनिवार को हुआ विस्फोट स्टील के छोटे टिफिन बम से हुआ था. मसाला आदि रखने में इस तरह के छोटे स्टील के टिफिन या डब्बे का उपयोग किया जाता है. उसी टिफिन या डब्बे में बम था, जिसे खोलने को दौरान वह फट गया और महिला व छात्र […]

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी में शनिवार को हुआ विस्फोट स्टील के छोटे टिफिन बम से हुआ था. मसाला आदि रखने में इस तरह के छोटे स्टील के टिफिन या डब्बे का उपयोग किया जाता है. उसी टिफिन या डब्बे में बम था, जिसे खोलने को दौरान वह फट गया और महिला व छात्र जख्मी हो गये.

विस्फोट में जख्मी छात्र को पुलिस ने पार्षद अमरकांत मंडल के सहयोग से खोज निकाला. इस विस्फोट में नसरतखानी के बहादुर सिंह लॉज में रहना वाला छात्र वीरेंद्र रजक भी जख्मी हो गया था. पुलिस के भय से वीरेंद्र चोरी छिपे इलाज करा रहा था. वह सनोखर का रहने वाला है. पुलिस को उसने बताया कि शनिवार को वह नाथनगर से टाइपिंग सीख कर लौट रहा था. इस दौरान नसरतखानी में घास काटने वाली कुछ महिलाएं स्टील के उस टिफिन को के बारे में बात कर रही थी.

इस दौरान जोरदार आवाज हुआ. विस्फोट में छात्र के पीछे के भाग में बम के छींटे लगे हैं. घटना से छात्र पूरी तरह से भयभीत हो गया और वह जख्मी अवस्था में दौड़ कर अपने लॉज चला गया. वह अपने साथियों के सहयोग से जैसे-तैसे इलाज करवाया और परिजनों को सूचना दी. छात्र के बारे में जानकारी मिलने के बाद रविवार को ललमटिया थाने के एसआइ विश्वनाथ सिंह छात्र के पास पहुंचे और उसका बयान लिया. इस मामले में जख्मी महिला खुशबू देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. नसरतखानी के खेत में कहां से बम आया, पुलिस अब तक इसका पता नहीं लगा पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें