बिजली की समस्या : 150 लोगों ने रखी अपनी समस्या, समाधान का दिलाया भरोसा संवाददाता, भागलपुरदीपनगर के आर्य समाज मंदिर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से भी बिजली की समस्या के समाधान को लेकर कैंप लगाया गया. यहां 150 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी गयी. कंपनी के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें तत्काल समाधान करने का भरोसा दिलाया गया. दिनेश प्रसाद गुप्ता, घनश्याम पुरी, राजकुमार, गेढ़ा तुरी, सुबोध तुरी, शंभु महतो, रेखा देवी आदि ने बताया कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए कई बार कंपनी के कार्यालय से संपर्क किया गया. किंतु अधिकारियों की ओर से कोई सुध नहीं ली गयी. कैंप में कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें रास्ता बताया, ताकि आसानी से बिजली कनेक्शन मिल जाये. दीपनगर की निशा देवी ने बताया कि बंटवारा नहीं होने के कारण ससुर ने ही बिजली कनेक्शन कटा दिया था. ऐसे में कैसे बिजली कनेक्शन मिलेगा? इस पर अधिकारी ने बताया कि कैसे वे आवेदन करें, ताकि उन्हें बिना भाग-दौड़ बिजली कनेक्शन मिल जाये. उमाचरण बोस लेन के अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2013 के नवंबर के बाद अचानक 700 यूनिट पर बिल आया. वर्तमान में 3.60 लाख का बिल आया है. कई बार प्रयास के बावजूद बिल संशोधन नहीं हुआ है. उनको बताया गया कि फिर से मीटर रीडिंग लेकर बिल संशोधित करा दिया जायेगा. दिगंबर सरकार लेन (जोगसर) के दुर्गानंद दास ने भी बिजली बिल में सुधार और कटे कनेक्शन को फिर से जोड़ने की बात रखी. बिजली की समस्या के समाधान को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी विकास कुमार, मो इम्तियाज, पीपी अरविंद, शिवम कुमार कैंप में उपस्थित थे.
प्रभात खबर आपके द्वार
बिजली की समस्या : 150 लोगों ने रखी अपनी समस्या, समाधान का दिलाया भरोसा संवाददाता, भागलपुरदीपनगर के आर्य समाज मंदिर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से भी बिजली की समस्या के समाधान को लेकर कैंप लगाया गया. यहां 150 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी गयी. कंपनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement