– एसएसपी ने प्रस्ताव बना कर मेडिकल कॉलेज को भेजा, मांगी जमीन- वन विभाग के बगीचा के पास थाना निर्माण की है योजनासंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना जल्द ही मायागंज से रिफ्यूजी कॉलोनी में शिफ्ट होने वाला है. एसएसपी ने प्रस्ताव बना कर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भेजा है और थाना निर्माण के लिए जमीन मांगी है. रिफ्यूजी कॉलोनी में वन विभाग के बगीचा के पास खाली पड़ी जमीन पर नया बरारी थाना निर्माण की योजना है. जमीन मिलते ही निर्माण संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल जहां बरारी थाना चल रहा है, वह जमीन भी मेडिकल कॉलेज की है. वर्तमान बरारी थाने में संसाधनों की घोर कमी है. एसबेस्ट्स की शीट के नीचे थाना चलता है. बारिश के दिनों में कई थाने की छत से पानी टपकने लगता है. थाने में न पुलिस बैरक है और न ही सिरिस्ता. हाजत की भी स्थिति ठीक नहीं है. मालखाना के अभाव में सड़क को उपयोग थाना मालखाना के रूप में किया जा रहा है. शौचालय, पानी जैसे बुनियादी सुविधाओं की भी बरारी थाने में कमी है. लेकिन स्थायी थाना के निर्माण से उसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.बढ़ते अपराध को लेकर मुहल्लेवासी कर रहे हैं मांगरिफ्यूजी कॉलोनी में बढ़ते अपराधी को लेकर वहां के लोग पूर्व से मुहल्ले में पुलिस फाड़ी या टीओपी निर्माण की मांग कर रहे हैं, ताकि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लग सके. लेकिन अगर मेडिकल कॉलेज जमीन उपलब्ध करा देता है तो रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थायी रूप से नया बरारी थाना का ही निर्माण हो जायेगा. तब फांड़ी या टीओपी खोलने की दरकार नहीं पड़ेगी.
BREAKING NEWS
रिफ्यूजी कॉलोनी में बनेगा नया बरारी थाना
– एसएसपी ने प्रस्ताव बना कर मेडिकल कॉलेज को भेजा, मांगी जमीन- वन विभाग के बगीचा के पास थाना निर्माण की है योजनासंवाददाता, भागलपुर बरारी थाना जल्द ही मायागंज से रिफ्यूजी कॉलोनी में शिफ्ट होने वाला है. एसएसपी ने प्रस्ताव बना कर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भेजा है और थाना निर्माण के लिए जमीन मांगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement