29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आंबेडकर का जयंती समारोह आयोजित

कहलगांव. मध्य विद्यालय नंदलालपुर में बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का जयंती समारोह जिला दलित प्रकोष्ठ की ओर से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार रजक ने किया. मुख्य अतिथि भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल एवं अतिथि जिला राजद अध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव मौजूद थे. […]

कहलगांव. मध्य विद्यालय नंदलालपुर में बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का जयंती समारोह जिला दलित प्रकोष्ठ की ओर से मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार रजक ने किया. मुख्य अतिथि भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल एवं अतिथि जिला राजद अध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव मौजूद थे. सांसद ने कहा कि डॉ आंबेडकर के विचारों से ही सामाजिक न्याय की स्थापना हो सकता है. मंच संचालन दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नवल दास ने किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसंुदर यादव, जिला महासचिव विपिन पासवान, नंदलालपुर मुखिया कन्हैया लाल यादव, मनोज रजक, अशोक यादव, रामविलास पासवान आदि मौजूद थे. दिनकर झा की पुण्यतिथि मनायीकहलगांव. दिनकर कॉलोनी स्थित दिनकर लाइब्रेरी में अंगरेजी के शिक्षक कहलगांव के शेक्सपीयर के नाम से मशहूर स्व दिनकर झा की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज यादव ने की. मौके पर कांग्रेस नेता राजेश पासवान, एसएसवी कॉलेज के सुधीर झा, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप आर्य, दिलीप जायसवाल एवं जगदीश यादव, अजय चौधरी, सृष्टि, राजीव, महेश, रोबिन, जयनंदन, सुशील, संतोष, सुमन, सनोज सिंह, गांधी युवा मंच के सदस्य, बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें