-भुस्टा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 तक शिक्षकों का घोर अभाव हो जायेगा. इस बाबत मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को शिक्षक संगठन भुस्टा ने भावी संकट से आगाह कराते हुए कहा है कि 1978 से 80 के बीच नियुक्त शिक्षक वर्ष 2017 तक रिटायर कर जायेंगे. इसके बाद इंटरमीडिएट से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई वर्ष 1996 व 2003 में नियुक्त शिक्षकों के बलबूते संभव नहीं हो पायेगा. ऐसे में केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षकों की तरह सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष बढ़ा कर 70 वर्ष की जाये.महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष से बढ़ा कर 70 वर्ष कर दी गयी है. टीएनबी कॉलेज में ही देखें, तो 160 स्वीकृत पद के मुकाबले महज 70 शिक्षक कार्यरत हैं. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की भी स्थिति काफी बुरी हो गयी है. यहां 78 स्वीकृत पद के मुकाबले 18 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं. डॉ सिंह ने बताया कि शिक्षकों की उम्रसीमा बढ़ाने के बाद भी बिहार में शिक्षकों के पांच हजार पद खाली ही रहेंगे. लिहाजा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. शिक्षकों की उम्रसीमा नहीं बढ़ायी गयी, तो वे रिटायर करेंगे ही और उन्हें पेंशन भी मिलेगा. ऐसे में उनकी सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा बढ़ा दी जायेगी, तो सरकार को पेंशन के अलावा वेतन की आधी राशि का ही भुगतान करना पड़ेगा. इससे सरकार को 40-45 वर्षों के अनुभव वाले शिक्षक प्राप्त होंगे. ऐसा नहीं करने पर दो वर्ष बाद कॉलेजों की स्थिति प्राइमरी स्कूलों की तरह हो जायेगी. पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में छात्र पलायन करेंगे.
BREAKING NEWS
2017 तक शिक्षकों के बड़े संकट से कराया आगाह
-भुस्टा ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्रवरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 तक शिक्षकों का घोर अभाव हो जायेगा. इस बाबत मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को शिक्षक संगठन भुस्टा ने भावी संकट से आगाह कराते हुए कहा है कि 1978 से 80 के बीच नियुक्त शिक्षक वर्ष 2017 तक रिटायर कर जायेंगे. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement