कई घर के उड़ गये छप्परसैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल बरबादप्रतिनिधि, पतरघटक्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित दक्षिणबाड़ी टोला वार्ड नंबर तीन व चार सहित कई पंचायतें में शुक्रवार की शाम चक्रवाती तूफान, आंधी, बारिश व ओले से बड़ेे पैमाने पर क्षति हुई है. जम्हरा बस्ती के सुभाष यादव, उप मुखिया प्रमोद यादव, उमाकांत यादव, रासो यादव, विंदेश्वरी यादव, उमेश यादव, नवल किशोर यादव, मिट्ठु यादव, अरविंद यादव, रतन यादव, अजय यादव, प्रभाष यादव, राधा देवी, प्रकाश यादव, रंजेश कुमार सिंह, दीपक सिंह, जवाहर सिंह आदि बताया कि आठ बजे एकाएक तूफान व बारिश होने लगी. ओले गिरने लगे. इससे मक्के की फसल क्षतिग्रस्त हो गयी. किसानों ने कहा कि इस बार मक्के की फसल से अच्छी उम्मीद थी, लेकिन सैकड़ों एकड़ में लगी खड़ी फसल टूट कर गिर गयी और हमारे अरमानों पर पानी फिर गया. समाचार प्रेषण तक कोई भी अधिकारी या कर्मी के नहीं पहुंचने व क्षति का आकलन नहीं करने से ग्रामीणों में रोष था. फोटो -तूफान 9- चक्रवाती तूफान से मक्के की फसल हुई बरबादफोटो -तूफान 10- विशालकाय पेड़ भी जड़ सहित उखड़ गयेफोटो -तूफान 11,12 व 13- उड़ गया स्कूल व घरों का छप्पड़
BREAKING NEWS
चक्रवात से लाखों की हुई क्षति
कई घर के उड़ गये छप्परसैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल बरबादप्रतिनिधि, पतरघटक्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित दक्षिणबाड़ी टोला वार्ड नंबर तीन व चार सहित कई पंचायतें में शुक्रवार की शाम चक्रवाती तूफान, आंधी, बारिश व ओले से बड़ेे पैमाने पर क्षति हुई है. जम्हरा बस्ती के सुभाष यादव, उप मुखिया प्रमोद यादव, उमाकांत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement