Advertisement
डोयन पर कार्रवाई के लिए अधीक्षक ने प्रधान सचिव को भेजा पत्र
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में चल रहे डोयन जांच घर की गड़बड़ी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रबंधन गंभीर हुआ है. शुक्रवार को अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को डोयन पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है. जानकारी के अनुसार […]
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच में चल रहे डोयन जांच घर की गड़बड़ी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रबंधन गंभीर हुआ है. शुक्रवार को अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक को डोयन पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है.
जानकारी के अनुसार अधीक्षक ने अपने तर्क में यह भी कहा है कि एक वर्ष में डोयन जांच घर को 71 लाख रुपये जांच के बदले दिये गये हैं. जबकि मात्र पांच लाख 76 हजार सालाना खर्च पर वह सरकारी पैथोलॉजी में 24 घंटे मरीजों की जांच करने में सक्षम हैं.
अगर विभाग तीन लैब टेक्नीशियन की बहाली कर दे तो सरकारी जांच घर समृद्ध हो जायेगा और मरीजों की परेशानी दूर हो सकती है. फिलहाल सरकारी पैथोलॉजी में तीन लैब टेक्नीशियन व तीन पैथोलॉजिस्ट व आधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं. वर्ष 2014-15 में सरकारी जांच घर में एक लाख से अधिक जांच किये गये हैं.
24 घंटे जांच घर चलाने के लिए अधीक्षक ने चार और लैब टेक्नीशियन की मांग की है. अगर लैब टेक्नीशियन की कमी दूर हो जायेगी तो प्राइवेट जांच घर के रहने की आवश्यकता ही नहीं होगी. बता दें कि अस्पताल में कार्यरत लगभग सभी विभागों के चिकित्सकों ने समय-समय पर डोयन जांच घर द्वारा मिलने वाले रिपोर्ट की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement