29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…आओ गर प्यास बुझानी है

-हजरत जलाल उद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाकवरीय संवाददाता, भागलपुरसैयदपुर बरारी स्थित खानकाह जलालीया नूरीया अशरफिया में हजरत सैयद जलाल उद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयद मोहम्मद इब्राहिम चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए- पाक दूसरे दिन शुक्रवार को भी मनाया गया. इस मौके पर अकीदतमंदों की […]

-हजरत जलाल उद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए-पाकवरीय संवाददाता, भागलपुरसैयदपुर बरारी स्थित खानकाह जलालीया नूरीया अशरफिया में हजरत सैयद जलाल उद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयद मोहम्मद इब्राहिम चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स -ए- पाक दूसरे दिन शुक्रवार को भी मनाया गया. इस मौके पर अकीदतमंदों की भीड़ दरगाह परिसर में उमड़ पड़ी थी. इसमें शेरो-शायरी भी पेश की गयी. है साकिये कौसर का मैखाना खुला अब भी, ऐ कितना लबो आओ गर प्यास बुझानी है… पर खूब वाहवाही हुई. जुमा की नमाज के बाद मजार परिसर में मुएं मुबारक की जियारत लोगों को करायी गयी. इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन किया गया. रात में सादेकुल औलिया कांफ्रेंस का आयोजन हुआ. इस मौके पर सज्जादानशीन सैयद जाहिद अशरफ, मो सफीउल आलम, सैयद शाह मुहामिद असरफ (सबौर), सैयद शाह शहबाज आलम (मिल्की रतनपुर), हजरत मौलाना सफीकुल आलम (मालदा), मुफ्ती फैयाज आलम (शाहजंगी), मुफ्ती मो ममनूल हुसैन असरफी, शायर मैकस रामपुरी (अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र), कोलकाता से मोइन मेहबर, मो आदिल हुसैन (सिमरी बख्तियारपुर) के अलावा मो इफ्तेखार, मो अहमद, मो ताज अहमद, मो मुबारक, मो आजाद, मो इरफान, मो महताब आलम असरफी, मो सादिक अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें