दिये आवेदन में रसोइया ने कहा कि 27 फरवरी को औचक निरीक्षण करने डीपीओ कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे थे. वहां डीपीओ ने उनके साथ ईल हरकत की. विरोध करने पर नौकरी से हटाने की धमकी दी. विद्यालय के संचालक मनोज सिंह ने भी आरोप लगाया है कि डीपीओ ने विद्यालय की लेखापाल के साथ भी ईल हरकत की है. इसका विरोध करने पर डीपीओ ने बिना कोई कारण से संचालक पद से उन्हें हटाया दिया. सन्हौला के अरुण कुमार सिंह को नया संचालक बना दिया है. जबकि यह नियमानुसार सही नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि विद्यालय की वार्डन व डीपीओ की मिलीभगत से यह सब किया जा रहा है. शिक्षा विभाग के सूत्र बताते हैं कि मामले को लेकर डीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया था. लेकिन डीपीओ ने स्पष्टीकरण का नियमत: जवाब नहीं दिया.
Advertisement
रसोइया ने डीपीओ पर ईल हरकत का लगाया आरोप
भागलपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड की रसोइया पिंकी देवी ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के डीपीओ नसीम अहमद पर ईल हरकत करने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने आरडीडीइ व डीइओ के यहां डीपीओ की लिखित शिकायत की है. आरडीडीइ मामले की जांच कर रहे हैं. दिये आवेदन में रसोइया ने कहा […]
भागलपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड की रसोइया पिंकी देवी ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के डीपीओ नसीम अहमद पर ईल हरकत करने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने आरडीडीइ व डीइओ के यहां डीपीओ की लिखित शिकायत की है. आरडीडीइ मामले की जांच कर रहे हैं.
आरोप बेबुनियाद है
रसोइया व संचालक के द्वारा लगाया गया आरोप सरासर गलत व बेबुनियाद है. कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि संचालक व रसोइया ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. दोनों के बीच अवैध संबंध भी है. विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान सही मामला पाया गया. तत्काल प्रभाव से हटाया दिया गया. इसे लेकर गलत आरोप लगा दिया. दोनों की सेवा खत्म करने के लिए प्रक्रिया चल रही है.
नसीम अहमद, डीपीओ (एसएसए)
रसोइया व संचालक द्वारा आवेदन दिया गया है. दोनों लोगों ने एसएसए डीपीओ पर ईल हरकत करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच विभागीय स्तर पर की जा रही है. दो से तीन दिनों के अंदर दोनों पक्षों को बुला कर सुनवाई की जायेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
धुरेंद्र शर्मा, आरडीडीइ भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement