प्रभात खबर आपके द्वार इंपैक्ट- दो दिन बाद बरारी रेलवे कॉलोनी के बड़े नाला की जेसीबी से होगी सफाई- सात दिनों में वार्ड 29 के लकड़ी के पोल को बदला जायेगासंवाददाताभागलपुर : बुधवार को सफाई एजेंसी द्वारा बरारी में वार्ड 28 में कूड़ा व वार्ड 29 में कूड़ा व नालों सफाई की गयी. सुबह आठ बजे से सब्जी चौक,बरगाछ चौक सहित मुख्य मार्ग के कूड़ों को साफ किया गया. दो दिन बाद वार्ड 29 के रेलवे कॉलोनी के बड़े नाला जिसकी सफाई कई महीनों से नहीं हुई है, उसकी सफाई जेसीबी लगा कर करायी जायेगी. इस वार्ड के जोनल प्रभारी पुणेंदु झा ने बताया कि बड़े नाला की जेसीबी लगा कर सफाई करायी जायेगी. रविवार को बरारी हाई स्कूल में प्रभात आपके द्वारा कार्यक्रम में दोनों वार्ड के लोगों ने गंदगी की सफाई नहीं होने के बारे में अपनी परेशानी बतायी थी. प्रभात खबर में समस्या प्रकाशित होने के बाद कार्रवाई की गयी. सोमवार को वार्ड में फॉगिंग करवायी गयी थी. वहीं बिजली कंपनी के टेक्नीकल हेड अमित रंजन ने बताया ने बताया कि वार्ड 29 में पार्षद के घर के सामने लकड़ी के बिजली के जर्जर पोल सहित वार्ड के अन्य लकड़ी के जर्जर पोल को सात दिन के अंदर बदल दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
वार्ड 28 व 29 में कूड़ा व नालोंं की हुई सफाई
प्रभात खबर आपके द्वार इंपैक्ट- दो दिन बाद बरारी रेलवे कॉलोनी के बड़े नाला की जेसीबी से होगी सफाई- सात दिनों में वार्ड 29 के लकड़ी के पोल को बदला जायेगासंवाददाताभागलपुर : बुधवार को सफाई एजेंसी द्वारा बरारी में वार्ड 28 में कूड़ा व वार्ड 29 में कूड़ा व नालों सफाई की गयी. सुबह आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement