29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ

कहलगांव. एनटीपीसी के फायर स्टेशन में 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इसका आरंभ एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्रा ने शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया. उनके साथ सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडों अरविंद कुमार, महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, एसएन गौतम, एजीएम एके दत्ता, प्रभात राम […]

कहलगांव. एनटीपीसी के फायर स्टेशन में 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इसका आरंभ एनटीपीसी कहलगांव के समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्रा ने शहीद स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया. उनके साथ सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडों अरविंद कुमार, महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, एसएन गौतम, एजीएम एके दत्ता, प्रभात राम आदि ने भी शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित किये. मंच का संचालन कर रहे इंस्पेक्टर (फायर) आरएस परिहार ने अग्निशमन सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का जिक्र किया. द्वितीय विश्व युद्ध के समय 1944 में अग्निशमन के दौरान शहीद 66 लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. असिस्टेंट कमांडेंट आरके शर्मा ने उपस्थित सभी परियोजना कर्मियों एवं सीआइएसएफ के जवानों को अग्नि के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलायी. उपस्थित मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक एनएन मिश्रा, महाप्रबंधक टी गोपाल कृष्णा, एसएन गौतम आदि ने मिलकर अग्नि सुरक्षा विषयक प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया गया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि परियोजना व संपूर्ण देश में कहीं भी अग्निजनित दुर्घटना न हो इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. यह जान कर हर्ष हुआ कि एनटीपीसी कहलगांव में इस तरह की दुर्घटनाएं नगण्य हुई है. अग्नि जितनी जल्दी काबू में आती है नुकसान उतना ही कम होता है. कार्यक्रम के अंत में अस्टिेंट कमांडेंट एनके टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापन किया और अग्निशमन सप्ताह के दौरान होने वाली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें