पीरपैंती. अपनी वेतनमान को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के छठे दिन मंगलवार को भी स्कूलों में पठन-पाठन नहीं किया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बीआरसी पहंुचकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर वेतनमान देने तक हड़ताल जारी रहने की घोषणा की. लगभग तीन बजे भागलपुर के सांसद बूलो मंडल के पीरपैंती आगमन की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाओं ने सांसद का घेराव कर अपना आक्रोश जताया. शिक्षकों ने इस अवसर पर सांसद से कई तीखे प्रश्न कर सरकार पर दबाव डालने को कहा. कई शिक्षिकाओं ने कहा कि बिहार में सरकार राजद के बल पर चल रही है. अत: सरकार के हठधर्मिता में उनकी भी सहभागिता है. सांसद ने शिक्षकों से कहा कि मेरा शिक्षकों से एमपी की तरह का रिश्ता नहीं है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा वे सदैव शिक्षकों का वेतन आईएएस व आईपीएस के स्तर का रखने के पक्ष में रहे हैं. अधिकारी देश को खोखला बनाते हैं, लेकिन शिक्षक देश का भविष्य निर्माण का काम करते हैं. वे चाहते हैं कि सभी शिक्षकों को समान काम का समान वेतन मिले इसके पश्चात शिक्षकों ने उन्हें अपने बयान पर कायम रहते हुए शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करने का आ ान किया. इसके बाद शिक्षकगण पुन: बीआरसी पहंुच वहां से जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला लेकर शेरमारी चौक पर उसका दहन किया. इस मौके पर पीके शाही का भी पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर अर्चना, नीतू, काजल, ललिता, राजीव सिंह, जितेंद्र, राहुल, परमानंद, अलका, निर्मला आदि अनेक शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका
पीरपैंती. अपनी वेतनमान को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के छठे दिन मंगलवार को भी स्कूलों में पठन-पाठन नहीं किया. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक -शिक्षिकाओं ने बीआरसी पहंुचकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर वेतनमान देने तक हड़ताल जारी रहने की घोषणा की. लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement