Advertisement
चार-पांच लोगों ने मिल मारा विनीत को
नवगछिया: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरबाड़ी निवासी रामसगुन झा के पुत्र विनीत कुमार झा को हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ नवगछिया लाया और उसकी हत्या कर दी. नवगछिया पुलिस ने जहां से विनीत के शव को बरामद किया है, ग्रामीणों का कहना है कि उसी स्थान पर विनीत की अपराधियों ने […]
नवगछिया: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के धरबाड़ी निवासी रामसगुन झा के पुत्र विनीत कुमार झा को हत्यारों ने पूरी प्लानिंग के साथ नवगछिया लाया और उसकी हत्या कर दी. नवगछिया पुलिस ने जहां से विनीत के शव को बरामद किया है, ग्रामीणों का कहना है कि उसी स्थान पर विनीत की अपराधियों ने हत्या की है. वहां विनीत के छटपटाने से घास फूस पूरी तरह मसला था. पुलिस सूत्रों की माने तो विनीत की हत्या के समय चार से पांच हत्यारे साथ थे.
जब विनीत ले जाया गया उस समय तक उसे किसी पर कोई शक नहीं हुआ था. हत्यारों ने बड़ी आसानी से उसे अपने साथ हड़गोरवा बहियार ले गये और चार पांच लोगों ने पहले विनीत को पकड़ा होगा और उसके मुंह और नाक को बंद कर दिया होगा. सांस बंद होने के कारण छटपटाहट के बाद उसने दम तोड़ दिया होगा. अपराधियों ने उसका पर्स निकाल लिया. नवगछिया पुलिस हत्याकांड मामले की वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुट गयी है. विनीत के मोबाइल व बरामद सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस मामले की प्राथमिकी अज्ञात पर चौकीदार के बयान पर दर्ज किया गया है. शिनाख्त के बाद नवगछिया पुलिस ने विनीत के परिजनों का बयान दर्ज की है.
विनीत के बहनोई बाढा हसोड़ी निवासी गंगा प्रसाद राय ने कहा कि शिक्षक की नौकरी के नाम पर गांव ही संतोष महतो को उन्होंने रुपये दिये थे. संतोष महतो पर विनीत की हत्या की करने की आशंका व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement