29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकरों की समस्या का करेंगे स्थायी समाधान : नौशाद

तसवीर: आशुतोष – सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक मंत्री ने की पत्रकार वार्ता वरीय संवाददाात, भागलपुर अल्पसंख्यक मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि बुनकरों की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. उन्होंने भागलपुर में बुनकर नेताओं से बातचीत की. उनकी लंबित मांगों को गंभीरता से सुना. उन्होंने जल्द ही मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन […]

तसवीर: आशुतोष – सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक मंत्री ने की पत्रकार वार्ता वरीय संवाददाात, भागलपुर अल्पसंख्यक मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि बुनकरों की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. उन्होंने भागलपुर में बुनकर नेताओं से बातचीत की. उनकी लंबित मांगों को गंभीरता से सुना. उन्होंने जल्द ही मदरसों में शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया. सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से छात्रवृत्ति की योजना चलायी जा रही है. इस योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई विद्यार्थियों के बैंक खाते नहीं खुल पाये हैं. इन खातों को जल्द खोले जाने का प्रयास किया जायेगा. मई तक सभी के खाते खोल दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि एमएसजीपी योजना में भागलपुर के जगदीशपुर ब्लॉक का चयन हुआ है. वहां पर स्वास्थ्य केंद्रों की बिल्डिंग एवं स्कूल भवन का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व छात्रावास का दौरा किया. विभाग में अधिकारी व छात्रावास में छात्रों से बातचीत की. मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान जिला जद यू अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हसनैन अंसारी, परवेज आलम, रासिद कमर, इमरान, सैयद रियाज, मो इसलाम, मो गुफरान, मो जाहिद, गुलाम शफी, दुर्गेश शाह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें