सबौर: लैलख में अपराध का साम्राज्य फैलानेवाला जुगवा मंडल पुलिस दबिश के कारण रोज अपना ठिकाना बदल रहा है. ग्रामीणों की मानें तो जुगवा का भाई सहित उसका परिवार शहर के खंजरपुर इलाके में अपने एक रिश्तेदार के संरक्षण में रह रहा है. बुधवार को जुगवा ने लैलख के किसी भी ग्रामीण को ना तो फोन किया, ना ही कोई धमकी दी. इससे लैलखवासियों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीणों की मानें तो जुगवा के कुछ करीबी अब भी गांव में हैं जो ग्रामीणों के विरोध के कारण सामने तो नहीं आ रहे, लेकिन पल-पल की खबर जुगवा तक पहुंचा रहे हैं.
पुलिस की मानें तो जुगवा के बारे में कई सुराग मिले हैं. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसी बौखलाहट में जुगवा अपना ठिकाना बदल रहा है. हालांकि पुलिस अनुसंधान में कोई व्यवधान न हो इस कारण पुलिस खुल कर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
गांव वाले के हौसले बुलंद हैं
पुलिस का सहयोग मिलने के बाद गांव वाले के हौसले और भी बुलंद हो गये हैं. गांव के चौपाल व मोड़ पर बारी-बारी से ग्रामीणों का जत्था गांव की सुरक्षा में लगा रहता है. गांव की महिलाओं में भी जुगवा के खिलाफ जबरदस्त रोष है. इन महिलाओं का कहना है कि अब अगर जुगवा ने गांव में प्रवेश किया तो वह जिंदा नहीं बच कर जायेगा.