-2393 पदों पर रिक्तिसंवाददाताभागलपुर : बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ बनने का एक बड़ा मौका आया है. एसबीआइ ने प्रोबेशनरी ऑफिसर(पीओ) के दो हजार से अधिक पदों के लिए रिक्ति निकाली है. आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि दो मई है. किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स सहित अंतिम वर्ष के एपियरिंग कैंडिडेट्स भी एप्लाइ कर सकते हैं. उम्र सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग को दो से पांच वर्ष की छूट है.तीन चरणों में होगी परीक्षा, तब जीडी व पर्सनल इंटरव्यूपहले चरण में 100 अंकों की प्राइमरी टेस्ट(पीटी) परीक्षा होगी, जिसमें अंगरेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड व रीजिनिंग से सवाल पूछे जायेंगे. दो घंटे की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में अंगरेजी से 50, जेनरल अवेयरनेस, मार्केटिंग व कंप्यूटर से 50, डाटा एनालिसिस व इंटरप्रेटेशन से 50 और रीजनिंग से 50 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इस परीक्षा के बाद सब्जेक्टिव टेस्ट होगा. तीन चरणों की परीक्षा के बाद अंतिम प्रक्रिया ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू क्रमश: 20 व 30 अंक की होगी. इन सबके आधार पर अंतिम रूप से अभ्यर्थी चयनित किये जायेंगे. ऑनलाइन करना होगा आवेदनऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए शुल्क भुगतान इ-बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है. शुल्क भुगतान के बाद पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर सारा डिटेल्स भरना होगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी 17 मई तक आवेदन कॉपी प्रिंट कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एसबीआइ की वेबसाइट ६६६.२ु्र.ूङ्म.्रल्ल विजिट की जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन ्रुस्र२.२्रा८्र३ी२३.ूङ्मे/२ु्रस्रङ्मंस्र१15/ पर किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
एसबीआइ पीओ के लिए करें आवेदन
-2393 पदों पर रिक्तिसंवाददाताभागलपुर : बैंकिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ बनने का एक बड़ा मौका आया है. एसबीआइ ने प्रोबेशनरी ऑफिसर(पीओ) के दो हजार से अधिक पदों के लिए रिक्ति निकाली है. आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि दो मई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement