दिन में ही मोटरसाइकिल व गाड़ियां हेड लाइट जला कर गुजरती दिखी. बारिश से शहर का पारा थोड़ा ठंडा पड़ा. शाम तक छिटपुट बूंदा-बांदी होती रही. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में बारिश ज्यादा हुई.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महापात्र ने बताया कि तेज गरमी के बाद असामान्य दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश जैसी स्थिति बन रही है. सोमवार व मंगलवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है. रविवार को शहर का अधिकतम 30.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान में आसमान में बादल छाये रहने व बारिश के आसार व्यक्त किये हैं.