24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर में ही घुप अंधेरा, फिर हुई झमाझम बारिश

भागलपुर: दो दिन कड़ी धूप की गरमी के बाद रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. दिन की शुरुआत सुबह की धूप से ही हुई, लेकिन शाम होने से पहले दोपहर में ही रात-सा नजारा हो गया. काले बादलों की ओट में सूरज गायब हो गया और शहर में घुप अंधेरा […]

भागलपुर: दो दिन कड़ी धूप की गरमी के बाद रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत दी. दिन की शुरुआत सुबह की धूप से ही हुई, लेकिन शाम होने से पहले दोपहर में ही रात-सा नजारा हो गया. काले बादलों की ओट में सूरज गायब हो गया और शहर में घुप अंधेरा छा गया. तेज बारिश की स्थिति बनते देख, लोग तेजी से घर-ठिकाने की ओर भागते-दौड़ते नजर आये.

दिन में ही मोटरसाइकिल व गाड़ियां हेड लाइट जला कर गुजरती दिखी. बारिश से शहर का पारा थोड़ा ठंडा पड़ा. शाम तक छिटपुट बूंदा-बांदी होती रही. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में बारिश ज्यादा हुई.

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक महापात्र ने बताया कि तेज गरमी के बाद असामान्य दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश जैसी स्थिति बन रही है. सोमवार व मंगलवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है. रविवार को शहर का अधिकतम 30.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान में आसमान में बादल छाये रहने व बारिश के आसार व्यक्त किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें