Advertisement
जिला खनन पदाधिकारी पर जानलेवा हमला
भागलपुर: सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी नदी में गुरुवार शाम को बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी व उनके सहकर्मियों पर हमला कर दिया. अवैध बालू का उठाव रोकने गये खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद को बालू माफिया व उनके गुंडों ने जम कर पीटा और उन्हें अधमरा कर दिया. विभाग के लिपिक तूफानी यादव को […]
भागलपुर: सजौर थाना क्षेत्र के अंधरी नदी में गुरुवार शाम को बालू माफिया ने खनन पदाधिकारी व उनके सहकर्मियों पर हमला कर दिया. अवैध बालू का उठाव रोकने गये खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद को बालू माफिया व उनके गुंडों ने जम कर पीटा और उन्हें अधमरा कर दिया. विभाग के लिपिक तूफानी यादव को कुदाल से मार कर सिर फोड़ दिया. खनन पदाधिकारी की बोलेरो गाड़ी को कुदाल, रड, लाठी-डंडा से मार कर चकनाचूर कर दिया.
किसी तरह खनन पदाधिकारी व उनके सहयोगी जान बचा कर वहां से भागे और कजरैली थाने में शरण ली. बालू माफिया पीछा कर थाने में घुस कर मारपीट करते रहे. जब थाने से पुलिस निकली, तब तक सारे लोग भाग खड़े हुए. जख्मी खनन पदाधिकारी व लिपिक को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. दो बालू माफिया की पहचान भोपाल सिंह व मनीष के रूप में हुई है, अन्य का पता लगाया जा रहा है.
बिना पुलिस के गये थे उठाव रोकने
जख्मी खनन पदाधिकारी ने बताया कि बिना पुलिस को लिए ही वे लोग अंधरी नदी में अवैध बालू का उठाव रोकने गये थे. नदी में जेसीबी से कई ट्रकों में बालू भरा जा रहा था. जब खनन पदाधिकारी ने जेसीबी व ट्रकों को जब्त करने का प्रयास किया, तो तकरीबन 10 की संख्या में गुंडों ने उन पर हमला कर दिया. अधिकारी ने तुरंत फोन पर मामले की जानकारी कजरैली पुलिस को दी. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक कुदाल, लाठी-डंडा से लैस गुंडों ने पहले खनन पदाधिकारी को पीटना शुरू किया. अपने अधिकारी का बीच-बचाव करने गये लिपिक तूफानी को कुदाल से मार कर सिर फोड़ दिया. लहूलुहान होने के बाद गुंडे रूके नहीं और मारपीट करते रहे. किसी तरह खनन पदाधिकारी व लिपिक भाग कर अपनी गाड़ी के पास पहुंचे, तो वहां भी गुंडों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी पर रड, कुदाल, ईंट-पत्थर बरसना शुरू कर दिया. इसमें गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक ने सूझबूझ दिखायी और गुंडों के चंगुल से गाड़ी को भगा कर तेजी से कजरैली थाना ले आये. बालू माफिया व उनके गुंडे बोलेरो का पीछा करते हुए थाना तक पहुंच गये.
दीपनगर में भी सरकारी कर्मी पर हुआ था हमला
27 मार्च को दीपनगर घाट में सरकारी जमीन पर बोर्ड गाड़ने गये अंचलकर्मियों को बंधक बना कर भू-माफिया ने मारपीट की थी. जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी निताय कुमार सिन्हा को पीटा था. मारपीट में मुन्ना जख्मी हो गया था, जबकि उत्तम कुमार से राजस्व वसूली का दस हजार रुपये छीन लिया गया था. इस मामले में प्रीतम राम, प्रेम राम, मुसो राम उर्फ संजय राम, ठिठरा, अरुण कुमार जायसवाल, पशुपति जायसवाल, संजय कुमार जायसवाल, जटाशंकर जायसवाल के खिलाफ आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement