एसडीओ ने कहा कि बार-बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देने के बाद भी काम में विलंब होता है. शहरी क्षेत्र की आबादी घनी होती है जहां बिजली का शहरी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर बिजली की समस्याओं का तुरंत समाधान करें. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में फॉल्ट को भी दूर करें. पीएचइडी के सहायक अभियंता ने बताया कि कालीघाट, कुलकुलिया व पूरबटोला में पानी की आपूर्ति के लिए मोटर चलता है.
बिजली फॉल्ट होने पर जब विभाग को सूचना दी जाती है, तो बिजली विभाग द्वारा ठीक करने में काफी देरी की जाती है. इससे आम लोगों को परेशानी होती है. एसडीओ ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर समाधान करें. समस्या के समाधान के लिए शनिवार को पीएचइडी के जेइ व बिजली विभाग के पदाधिकारी बैठक करेंगे. पीएचइडी के जेइ को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शुक्रवार को चापानल की स्थिति, मरम्मत लायक नल की सूची बीडीओ को उपलब्ध करायेंगे. गरमी के मौसम को देखते हुए सभी खराब चापानल को ठीक करायें. विद्युत विभाग को एनएच 80 के स्टेशन चौक पर लगे पोल को हटाने का निर्देश दिया गया.