29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों खर्च के बाद भी असुरक्षित ही है रहा हवाई अड्डा

वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर का एक मात्र हवाई अड्डा अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है. यहां किसी के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. स्थिति यह है कि लोगों ने हवाई अड्डा को आम रास्ता बना दिया है. कई जगह से चहारदीवारी भी तोड़ दी गयी है. यह स्थिति तब है, जब इसकी सुरक्षा […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर शहर का एक मात्र हवाई अड्डा अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है. यहां किसी के आने-जाने पर कोई पाबंदी नहीं है. स्थिति यह है कि लोगों ने हवाई अड्डा को आम रास्ता बना दिया है. कई जगह से चहारदीवारी भी तोड़ दी गयी है. यह स्थिति तब है, जब इसकी सुरक्षा व संरक्षा को लेकर करोड़ों रुपये खर्च किये गये थे. वर्ष 2004 के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डा की चहारदीवारी करायी गयी थी. इस पर लगभग 1.25 करोड़ रुपये की लागत आयी थी. यही नहीं पिछले वर्ष यहां से निजी विमानन कंपनी द्वारा हवाई सेवा शुरू करने की बात कही गयी थी, लेकिन हवाई अड्डा का रनवे पूरी तरह से जर्जर हो चुका था. इसे देखते हुए तत्काल रनवे की मरम्मत भी 1.30 करोड़ की लागत से करायी गयी थी. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए चहारदीवारी की मरम्मती पर पांच लाख रुपये भी खर्च किये गये थे. इतनी राशि खर्च होने के बाद भी न तो यहां हवाई सेवा शुरू की गयी और न ही हवाई अड्डा को सुरक्षित ही रखा जा सका. हवाई अड्डा की सुरक्षा व अन्य तमाम व्यवस्थाओं के प्रति जवाबदेह जिला प्रशासन इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा पाया. हवाई अड्डा के गेट में एक ताला तक नहीं लगाया जा सका. 24 घंटे मुख्य गेट खुला होने के कारण छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन हवाई अड्डा के अंदर आसानी से प्रवेश कर रहे हैं और रनवे को भी क्षति पहुंचा रहे हैं. इस बाबत पूछने पर सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस संबंध में बताने के लिए अधिकृत नहीं है. सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए डीएसपी से संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें