– जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1550 क्विंटल ढैंचा बीज का होगा वितरण- 600 क्विंटल मूंग बीज का वितरण शुरू संवाददाता, भागलपुरजिला कृषि विभाग रासायनिक खादों के प्रयोग से होने वाली हानियों को रोकने के लिए किसानों को हरी खाद लगाने को प्रोत्साहित कर रहा है. 90 फीसदी अनुदान पर ढैंचा बीज का वितरण होगा. 80 फीसदी अनुदान पर मूंग के बीज का वितरण शुरू हो चुका है. कृषि समन्वयक महेश कुमार ने बताया कि इस बार किसानों को प्रखंड स्तर पर 1550 क्विंटल ढैंचा बीज का वितरण किया जायेगा. किसानों को एक एकड़ के लिए आठ किलो बीज मिलेगा, जबकि हरी खाद के लिए ही मूंग के बीज का वितरण शुरू हो चुका है. श्री कुमार ने बताया जिले के 7500 एकड़ भूमि में मूंग लगाने के लिए 600 क्विंटल बीज दिया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत इस बार 1878 एकड़ भूमि में मूंग लगाने का लक्ष्य है. किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर मूंग का बीज दिया जा रहा है.बिचौलिये उठा रहे लाभ किसानों का कहना है इस तरह की योजना का लाभ बिचौलिये अधिक उठाते हैं. रन्नुचक मकनपुर के किसान महेश राय का कहना है कि इसका लाभ आम किसानों को नहीं मिल पा रहा है. प्रचार-प्रसार नहीं होने से किसान लाभ से वंचित हो रहे हैं. शंकरपुर दियारा के संजीव कुमार व मनोज कुमार का कहना है कि उन्हें इस योजना की जानकारी नहीं है.
BREAKING NEWS
रासायनिक खादों के प्रयोग पर रोक लगायेगा कृषि विभाग
– जिले के विभिन्न प्रखंडों में 1550 क्विंटल ढैंचा बीज का होगा वितरण- 600 क्विंटल मूंग बीज का वितरण शुरू संवाददाता, भागलपुरजिला कृषि विभाग रासायनिक खादों के प्रयोग से होने वाली हानियों को रोकने के लिए किसानों को हरी खाद लगाने को प्रोत्साहित कर रहा है. 90 फीसदी अनुदान पर ढैंचा बीज का वितरण होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement