फोटो – विद्यासागर -नंबर नहीं लगाने का ग्राहकों ने लगाया आरोप- आधे घंटे तक एजेंसी में मची रही अफरा-तफरी- संचालक के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत वरीय संवाददाता भागलपुर : परबत्ती स्थित शंकर गैस एजेंसी में बुधवार को नंबर नहीं लगाने पर कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच बहस हो गयी. इस दौरान आधे घंटे तक वहां मौजूद ग्राहकों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार मारवाड़ी टोला लेन निवासी ईश्वर दास शर्मा ने जब गैस के लिए मोबाइल से नंबर लगाया तो नहीं लगा. लिहाजा वह एजेंसी ही चले गये और कर्मचारियों से पूछने लगे कि कैसे नंबर लगता है बताइए. इस पर कर्मियों ने कहा कि गैस का नंबर मोबाइल से लगता है. यहां नहीं बता सकते कि कैसे नंबर लगता है. इसके बाद उनके रिश्तेदार राहुल कुमार समेत अन्य स्थानीय लोग आ गये और एजेंसी कर्मचारी को नंबर लगाने का अनुरोध किया तो वे भड़क गये और कहने लगे कि आपको जो करना है कर लीजिए. हम नंबर नहीं लगायेंगे. हंगामा सुन कर एजेंसी संचालक आये और ग्राहकों को समझा-बुझा कर शांत कराया और उनके गैस का नंबर लगाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. बता दें कि शंकर गैस एजेंसी में आये दिन ग्राहकों व एजेंसी कर्मियों के बीच विवाद होते रहता है और हंगामा की स्थिति बन जाती है. जब भी क्षेत्रीय अधिकारी पुष्कर आनंद से इस मामले में बात की जाती है तो कहा जाता है कि जल्द ही एक और एजेंसी का आसपास के लोगों के लिए चयन किया जायेगा. इससे ग्राहकों को समय पर गैस मिल जायेगा.
BREAKING NEWS
शंकर गैस एजेंसी में हंगामा
फोटो – विद्यासागर -नंबर नहीं लगाने का ग्राहकों ने लगाया आरोप- आधे घंटे तक एजेंसी में मची रही अफरा-तफरी- संचालक के पहुंचने के बाद मामला हुआ शांत वरीय संवाददाता भागलपुर : परबत्ती स्थित शंकर गैस एजेंसी में बुधवार को नंबर नहीं लगाने पर कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच बहस हो गयी. इस दौरान आधे घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement