अन्य सुविधाओं में दैनिक आवश्यकता की चीजें जैसे साबुन, तेल, टूथ पेस्ट के साथ लेखन सामग्री व दो सेट पोशाक भी देने का नियम है. बीमार होने पर नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करानी है. बीइपी की ओर से इसके लिए पर्याप्त राशि दी जाती है.
विभाग ने जारी पत्र में कहा है कि कई केजीबी स्कूलों से इन निर्देशों की अवहेलना की शिकायतें आ रही है. विभाग दोषियों को दंडित कर रहा है. विभाग ने ऐसी किसी भी तरह की शिकायत के लिए शिकायत नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर छात्राओं के अलावा अभिभावक, संबद्ध विद्यालय के शिक्षक या जनप्रतिनिधि शिकायत कर सकते हैं.