कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत शोभनाथपुर गांव की एक नाबालिग लड़की का कोचिंग जाने के दौरान सोमवार को अपहरण कर लड़की के पिता ने राजमहल थाना क्षेत्र के बलरामचक बड़ा खुटहरी निवासी अशोक यादव के पुत्र अनिकेत कुमार यादव पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की के परिजनों की निशानदेही पर कहलगांव पुलिस ने सलेमपुर सैनी में लड़के के नाना विशंभर यादव के घर से लड़का और लड़की को बरामद कर लिया. अनिकेत नाना के घर रह कर पढ़ाई करता था. उसने इसी वर्ष इंटर ककी परीक्षा दी है. वहीं लड़की गणपत सिंह हाइस्कूल की छात्रा थी. उसने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है. पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आरोपित अनिकेत कुमार यादव को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा और लड़की को कोर्ट में बयान के लिए प्रस्तुत किया जायेगा. घरेलू विवाद में जहर खायाकहलगांव. कहलगांव थाना के सिकड़गढ़ टोला निवासी विष्णु प्रसाद यादव का पुत्र संतोष कुमार (22) ने घरेलू विवाद में सल्फास की गोली खा ली. परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव लाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
लड़की बरामद, आरोपित गिरफ्तार
कहलगांव. कहलगांव थाना अंतर्गत शोभनाथपुर गांव की एक नाबालिग लड़की का कोचिंग जाने के दौरान सोमवार को अपहरण कर लड़की के पिता ने राजमहल थाना क्षेत्र के बलरामचक बड़ा खुटहरी निवासी अशोक यादव के पुत्र अनिकेत कुमार यादव पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लड़की के परिजनों की निशानदेही पर कहलगांव पुलिस ने सलेमपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement