29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टंेपो के धक्के से हवलदार की मौत

तसवीर : सुरेंद्र – अकबरनगर के खरहिया बगीचा के पास हुई दुर्घटना – सुलतानगंज के पैन गांव का रहने वाला था हवलदार- भागलपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित था- 31 मई 2015 को होने वाला था सेवानिवृत्त संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-सुलतानंगज मार्ग पर अकबरनगर थाना क्षेत्र के खरहिया बगीचा के पास मंगलवार को टेंपो के धक्के से […]

तसवीर : सुरेंद्र – अकबरनगर के खरहिया बगीचा के पास हुई दुर्घटना – सुलतानगंज के पैन गांव का रहने वाला था हवलदार- भागलपुर पुलिस लाइन में पदस्थापित था- 31 मई 2015 को होने वाला था सेवानिवृत्त संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-सुलतानंगज मार्ग पर अकबरनगर थाना क्षेत्र के खरहिया बगीचा के पास मंगलवार को टेंपो के धक्के से पुलिस हवलदार प्रमोद यादव (60) की मौत हो गयी. मृतक पुलिस लाइन में पदस्थापित था और सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गांव का रहने वाला था. 31 मई 2015 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. भागलपुर से गांव जाने के दौरान ही रास्ते में यह घटना घटी. हवलदार बाइक पर सवार थे और सामने से टेंपो ने धक्का मार दिया, इसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें सुलतानगंज रेफरल अस्पताल मंे भरती कराया. हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही हवलदार ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर सिटी एएसपी वीणा कुमारी, बरारी थानेदार केके अकेला, एमटी सार्जेंट श्यामल कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिव भोला सिंह अस्पताल पहुंचे और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी. एएसपी ने तुरंत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से फोन पर बात की और हवलदार के शव का पोस्टमार्टम जल्द करने का आग्रह किया. प्रमोद अपने पीछे दो लड़का, एक लड़की समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें