फोटो-4-इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाते डीएम नरेंद्र कुमार सिंह प्रतिनिधि, अररियाबच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कार्यक्रम मिशनइंद्र धनुष मंगलवार को जिले में शुरू हुआ. एक सप्ताह तक चलने वाले टीकाकरण अभियान का उद्घाटन डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले के उन क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाना है, जहां किसी कारण से संपूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाया गया है. सोमवार को आयोजित मीडिया वर्कशॉप में कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग का आह्वान करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया था कि टीकाकरण के लिए ऐसे कुल 334 स्थलों का चयन किया गया है. ये भी कहा गया था कि टीकाकरण के लिए अवधि का निर्धारण आवश्यकता के आधार पर होगा. अधिकतम सात दिनों तक टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा. डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि मंगलवार को अभियान के उद्घाटन के अवसर पर एनएच 57 के किनारे जागीर टोला के पास डीएम ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया. उनकी मौजूदगी में ही जरूरत के हिसाब से बच्चों को इंजेक्शन लगाये गये. उन्होंने बताया कि ये टीकाकरण भी नियमित टीकाकरण जैसा ही है. वही टीके दिये जायेंगे, जो नियमित टीकाकरण के क्रम में दिये जाते हैं. इसका उद्देश्य केवल टीकाकरण से वंचित बच्चों का प्रतिरक्षण करना व जिले के संपूर्ण टीकाकरण के प्रतिशत को बढ़ाना है. अभियान के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर, एसीएमओ डॉ एके सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जेएन माथुर के अलावा भारत सरकार के प्रतिनिधि डॉ कपिल, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित, यूनिसेफ के मुश्ताक आजम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन
फोटो-4-इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाते डीएम नरेंद्र कुमार सिंह प्रतिनिधि, अररियाबच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कार्यक्रम मिशनइंद्र धनुष मंगलवार को जिले में शुरू हुआ. एक सप्ताह तक चलने वाले टीकाकरण अभियान का उद्घाटन डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने किया. गौरतलब है कि मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement