मुख्य सचिव ने 31 मार्च तक हुई धान खरीद के बारे में वरीय पदाधिकारी स्तर से जांच करवाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि किसानों का भुगतान और बोनस शीघ्र भुगतान करने को कहा. उइस मौके पर डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अविनाश कुमार, द भागलपुर को ऑपरेटिव बैंक सोसाइटी के प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिचौलिये की भूमिका की करें जांच
भागलपुर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को धान खरीद में बिचौलिये की भूमिका जांच का निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्य सचिव ने 31 मार्च के बाद किसानों का भुगतान व बोनस आदि की भी जानकारी ली. मुख्य सचिव ने 31 मार्च […]
भागलपुर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को धान खरीद में बिचौलिये की भूमिका जांच का निर्देश दिया. इसके अलावा मुख्य सचिव ने 31 मार्च के बाद किसानों का भुगतान व बोनस आदि की भी जानकारी ली.
शाहकुंड व पीरपैंती प्रखंड की आयी रिपोर्ट : डीआरडीए निदेशक सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर ने कहा कि सोमवार को शाहकुंड व पीरपैंती प्रखंड की रिपोर्ट आ गयी थी.इन दोनों ही प्रखंडों की रिपोर्ट में पैक्स की धान खरीद की स्थिति विभाग के भेजे गये रिपोर्ट के अनुरूप पायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement