– धान कुटवाने की मशीन के नाम पर 19 लाख रुपये लोन स्वीकृति का मामला – 9 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि गबन करने का लगाया आरोप – कोर्ट में नालसी वाद पर पुलिस जांच के दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अलीगंज निवासी अंशु भारती ने बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक संतोष गुप्ता सहित दो अन्य के खिलाफ पीएमइजीपी के तहत लोन राशि के गबन का आरोप लगाया है. शिकायत कर्ता ने धान कुटवाने की मशीन के नाम पर स्वीकृत 19 लाख रुपये की लोन राशि के मामले में कोर्ट में नालसीवाद किया है. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया है. यह है मामला अलीगंज निवासी अंशु भारती का पति चावल व सतू का व्यवसाय करता है. 22 नवंबर 2011 को बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक संतोष गुप्ता सहित काजीपुर निवासी मो सदाब व सौरभ आये. उन्होंने अंशु को धान कुटवाने की मशीन की खरीद के लिए लोन स्वीकृत कराने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने करीब 20 लाख रुपये लोन की राशि बैंक से मिलने का आश्वासन दिया. इसके लिए उक्त लोगों ने उनसे आवासीय घर की जमीन व मैट्रिक प्रमाण पत्र मांगा. कुछ दिनों के बाद बैंक प्रबंधक ने 19 लाख रुपये का लोन स्वीकृत होने की सूचना दी जिसमें बैंक एकाउंट में 9 लाख रुपये की राशि दी गयी. शेष राशि को लेकर उसने बार-बार बैंक प्रबंधक सहित मो सदाब व सौरभ से बातचीत की. सभी टाल मटोल करने लगे. इससे परेशान होकर उसने 17 जुलाई 2014 को थाना आदर्श महिला की प्रभारी को भी शिकायत की. लेकिन उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई गौर नहीं किया. उनका आरोप है कि उनके लोन की राशि का गबन कर लिया गया है तथा उस राशि को फर्जी तरीके से निकासी करवाई गयी है.
BREAKING NEWS
पीएमइजीपी लोन गबन: बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक सहित दो अन्य पर नालसी वाद
– धान कुटवाने की मशीन के नाम पर 19 लाख रुपये लोन स्वीकृति का मामला – 9 लाख रुपये से अधिक की लोन राशि गबन करने का लगाया आरोप – कोर्ट में नालसी वाद पर पुलिस जांच के दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर अलीगंज निवासी अंशु भारती ने बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक संतोष गुप्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement