Advertisement
करोड़ों की जमीन के लिए दंपती का अपहरण, बरामद
भागलपुर: करोड़ों की जमीन के लिए भू-माफियाओं ने वर्मा दंपती का सरेआम अपहरण कर लिया. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदपुर की है. अपहरण के कुछ घंटे बाद ही मोजाहिदपुर पुलिस ने अपहृत वर्मा दंपती को दुमका पुलिस के सहयोग से दुमका से बरामद कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपी अभिषेक कुमार, […]
भागलपुर: करोड़ों की जमीन के लिए भू-माफियाओं ने वर्मा दंपती का सरेआम अपहरण कर लिया. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदपुर की है. अपहरण के कुछ घंटे बाद ही मोजाहिदपुर पुलिस ने अपहृत वर्मा दंपती को दुमका पुलिस के सहयोग से दुमका से बरामद कर लिया. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपी अभिषेक कुमार, चंदन कुमार (दोनों सहोदर भाई निवासी सिकंदपुर) और राजू मोदी (सिकंदरपुर) को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टर माइंड मुकेश झा (ब्राह्मण टोली, मोजाहिदपुर) फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सात वर्षीया पुत्री ने दी थाना को सूचना : अपहृत ओम प्रकाश वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रप्रभा देवी सिकंदरपुर के ही काली स्थान के पास के रहने वाले हैं. घटना की चश्मदीद वर्मा दंपती की एकलौती पुत्री रोजी (7) है, जिसने मोजाहिदपुर थाना पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती हरकत में आ गये. घर के पास वर्मा दंपती की लाखों की बेशकीमती जमीन है, जिस पर जमीन माफिया नजर गड़ाये हुए हैं. ओम प्रकाश वर्मा ट्यूशन पढ़ा कर परिवार चलाते हैं, जबकि उनकी पत्नी चंद्रप्रभा देवी हाउस वाइफ है.
इंस्पेक्टर ने किया बोलेरो का पीछा : रोजी अपने मामा मुन्ना के साथ मोजाहिदपुर थाना पहुंची और इंस्पेक्टर को पूरी बात बतायी. इंस्पेक्टर ने तुरंत बोलेरो का पीछा करना शुरू किया. दुमका नगर पुलिस से सहयोग मांगा. बोलेरो का पीछा करते हुए इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने दुमका में अपहृत दंपती को सही-सलामत बरामद कर लिया और तीन आरोपी को पकड़ लिया. जमीन माफिया दोनों को कोलकाता ले जा रहे थे, ताकि जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी हासिल की जा सके. पुलिस ने कोर्ट में बयान करवाने के बाद दंपती को घर भेज दिया. दंपती ने बताया कि पूर्व में उक्त जमीन माफिया ने उनके घर पर आकर पिस्तौल का भय दिखा कर करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचने की धमकी दी थी. इस बात की शिकायत थाने में भी की गयी थी.
बेटी के सामने हुई घटना
वर्मा दंपती ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे वे दोनों अपनी बेटी रोजी को स्कूल से लेकर घर लौट रहे थे. रोजी मुहल्ले के ही इंडियन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है. स्कूल से निकलते ही बोलेरो सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर दंपती को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और रोजी को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. बोलेरो पर कुल चार युवक बैठे थे. दंपती ने बताया कि गाड़ी में आरोपियों ने पहले जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही. विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट में ओम प्रकाश वर्मा को केहुनी और घुटना में चोट भी आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement