हालांकि थानाध्यक्ष ने हथियार बरामदगी की पुष्टि नहीं की है. मौके से पवन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायलों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर धरहरा के राजू साह को पैर में गोली लगी है. गनौल के मुल्हो साह के 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की जांघ में गोली लगी है. विनय साह के सिर पर पिस्तौल के बट से प्रहार किया गया है. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है. देर रात नारायणपुर पीएचसी में तीनों का इलाज कराया जा रहा था. अन्य घायलों मिथिलेश कुमार, बिन्ही साह, वेदानंद साह का इलाज ग्रामीण स्तर से कराया गया है.
Advertisement
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव की घटना, गोलीबारी में छह जख्मी
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में देर रात जम कर हुई गोली बारी में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी लाया गया, तो अन्य का इलाज ग्रामीण स्तर पर कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एके […]
नारायणपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में देर रात जम कर हुई गोली बारी में आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए नारायणपुर पीएचसी लाया गया, तो अन्य का इलाज ग्रामीण स्तर पर कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष एके आजाद के साथ भी शराबी भिड़ गये. अपराधी पिस्तौल और बिंडोलिया फेंक कर भाग गये, जिसे थानाध्यक्ष ने बरामद कर है.
सिगरेट नहीं लाने पर की मारपीट, विरोध पर की गोली बारी. गनौल गांव के शंकर साह के दरवाजे के पास पांच लोग विपिन यादव, मन्नू यादव, विभूति यादव, अरविंद यादव और पवन यादव शराब पी रहे थे. इस क्रम में 14 वर्ष का बालक मिथिलेश कुमार उस ओर से गुजर रहा था. मिथिलेश को देख पवन ने उसे बुलाया और सिगरेट लाने को कहा. मिथिलेश के इनकार करने पर सभी ने उसकी पिटाई कर दी.आस पास के लोग व मिथिलेश के परिजनों ने विरोध किया तो वे लोग उग्र हो गये और करीब 10 चक्र गोलियां चलायीं.
अपराधियों का तांडव करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा. इस बीच लोगों ने भवानीपुर पुलिस को सूचना दी. गश्त कर रहे थानाध्यक्ष एके आजाद स्थल पर पहुंचे, तो शराबी उनसे भी भिड़ गये. एक ने मौके पर ही एक पिस्तौल और बिंडोलिया फेंक दिया. तब तक पवन यादव थानाध्यक्ष के गिरफ्त में आ गया था. पुलिस ने टार्च से खोज कर पिस्तौल और बिंडोलिया जब्त किया. पुलिस ने तीन लोगों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा. देर रात पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष एके आजाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके से ही पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है. मामले में छानबीन प्रारंभ कर दिया गया है. देर रात छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement