होटल अशोका ग्रांड के संचालक अनिकेत कुमार बताते हैं कि सर्विस टैक्स बढ़ने पर होटल का कमरा और रेस्टोरेंट का खाना महंगा होना स्वाभाविक है. होटल प्रबंधन शीघ्र कुछ न कुछ सुविधा में बढ़ोतरी करेगा, इससे ग्राहकों को बढ़ा हुआ दर महंगा नहीं लगेगा.
Advertisement
आज से होटलों में पार्टी करना होगा महंगा
भागलपुर: आम बजट में होटल व रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स बढ़ाने पर बुधवार से शहर के होटलों के रूम और रेस्टोरेंट का खाना महंगा हो जायेगा. विभिन्न होटलों के रूम व रेस्टोरेंट खाना पर एक से दो फीसदी सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है. इस प्रकार होटलों में पार्टी करना महंगा हो जायेगा. महंगाई […]
भागलपुर: आम बजट में होटल व रेस्टोरेंट में सर्विस टैक्स बढ़ाने पर बुधवार से शहर के होटलों के रूम और रेस्टोरेंट का खाना महंगा हो जायेगा. विभिन्न होटलों के रूम व रेस्टोरेंट खाना पर एक से दो फीसदी सर्विस टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है. इस प्रकार होटलों में पार्टी करना महंगा हो जायेगा.
महंगाई पर ऑफर का मरहम : होटल राजहंस के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आशीष रंजन बताते हैं कि बढ़ते टैक्स को देखते हुए बर्थ-डे व इनवर्सरी पर फ्री बैलून, केक और ब्यूटी पार्लर में आकर्षक पैकेज होटल प्रबंधन की ओर से रहेगा. बार में दो के साथ एक फ्री, तीन के साथ एक फ्री, 800 से अधिक के बिल पर वेज स्टाटर, 1200 से अधिक के बिल पर नॉनवेज स्टाटर फ्री दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement