फोटो 31 बांका 7, 8 : गोलीबारी से जख्मी फखरुद्दीन व मारपीट में जख्मी मुबारक प्रतिनिधि, बौंसीथाना क्षेत्र के सिकंदरपुर रेलवे पुल के पास गोलीबारी व मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना की वजह पूर्व की दुश्मनी बतायी जाती है. घायल फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि रेलवे पुल के पास सोवराती मियां, मनु अंसारी, लिकायत अंसारी, इस्लाम अंसारी, सोनू अंसारी द्वारा अचानक पथराव शुरू किया गया और लाठी-डंडे से मारपीट की गयी. इसी बीच मनु अंसारी ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सोवराती मियां ने पीछे से मुझे गोली मार दी. हालांकि, गोली पीठ की बायीं ओर से सामने पेट को चीरते हुए निकल गयी है. बीच बचाव करने आये मो मुबारक अंसारी के बायें हाथ को मारपीट कर तोड़ दिया है. दोनों का इलाज बौंसी रेफरल अस्पताल में डॉ ऋषिकेश सिन्हा ने किया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जख्मी ने बताया कि घटना के वक्त उसका दामाद मो नसमी, मनसूर, मो इलियास, अंसार मियां और हुयैदा साथ थे. वो कपड़ा बेचने श्याम बाजार हाट जा रहा थे. दुश्मनी की वजह से जुलाई 2014 में मेरे भाई कासीम मियां की श्यामबाजार स्थित जूते की दुकान में रियाज अंसारी और सोबराती मियां द्वारा चोरी कर लेना भी है. चुकी इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटनास्थल से दो खोखे बरामद होने की बात भी बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
रंजिशन गोलीबारी में दो जख्मी
फोटो 31 बांका 7, 8 : गोलीबारी से जख्मी फखरुद्दीन व मारपीट में जख्मी मुबारक प्रतिनिधि, बौंसीथाना क्षेत्र के सिकंदरपुर रेलवे पुल के पास गोलीबारी व मारपीट की घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना की वजह पूर्व की दुश्मनी बतायी जाती है. घायल फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि रेलवे पुल के पास सोवराती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement