– कुख्यात जुगवा मंडल का दाहिना हाथ माने जाने वाले अजय मंडल को मिर्जा चौकी के पास सुपर एक्सप्रेस में मारी थी गोली- जुगवा गिरोह में फूट कर अलग हुए बदमाशों ने दिया था इस घटना को अंजाम- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाजसंवाददाता, भागलपुरमिर्जापुर स्टेशन के पास सुपर एक्सप्रेस में रविवार को अपराधी जुगवा मंडल का दाहिना हाथ मानेजाने वाले अजय मंडल को गोली मार दी गयी थी. उसका इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे बरियारपुर पुलिस अपने साथ ले जायेगी. अजय मंडल पर मुंगेर, बरियापुर सहित कई थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. मंगलवार को बरियारपुर पुलिस जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और अजय का हालचाल लिया. बरियारपुर पुलिस ने बरारी थाना से संपर्क किया. बरारी थाना प्रभारी एके अकेला ने बताया कि अजय के ठीक होने के बाद बरियारपुर पुलिस उसे अपने साथ ले जायेगी. उन्होंने बताया कि अजय पर बरियारपुुर थाना में कई मामले दर्ज हैं.जुगवा गिरोह से अलग हुए बदमाशों ने दिया इस घटना को अंजाम जमालपुर से साहेबगंज रेल क्षेत्र के हर रेल ठेके, स्क्रैप की नीलामी और रेल स्टैंड की सुरक्षा को लेकर वसूले गयी लाखों की रकम के बंटवारे को लेकर गिरोह में फूट हो गयी. माना जा रहा है कि गिरोह से फूटे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. अजय जुगवा के हर धंधे की निगरानी कर रहा था. वह इस क्षेत्र की हर वसूली में अपना वर्चस्व बना रहा था और जुगवा के इशारों पर काम कर रहा था. सूचना है कि इस घटना के बाद जुगवा गिरोह भी बदले की कार्रवाई करने की तैयारी में लग गया है.
BREAKING NEWS
शातिर अजय को बरियारपुर ले जायेगी अपने साथ
– कुख्यात जुगवा मंडल का दाहिना हाथ माने जाने वाले अजय मंडल को मिर्जा चौकी के पास सुपर एक्सप्रेस में मारी थी गोली- जुगवा गिरोह में फूट कर अलग हुए बदमाशों ने दिया था इस घटना को अंजाम- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाजसंवाददाता, भागलपुरमिर्जापुर स्टेशन के पास सुपर एक्सप्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement