ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है. वहीं सनोखर थाना क्षेत्र के तेलौधा पंचायत स्थित सनोखर अगैया गांव के खेत में भैस चरा रहे अगैया के श्यामू यादव (45) की मौत ठनका गिरने से हो गयी. उधर, बांका में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हुई है.
जहां बाराहाट स्थित फुलहड़ा गांव में एक की मौत हुई है, वहीं धोरैया प्रखंड के दो लोगों की जान चली गयी. मुंगेर के धरहरा प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की व हवेली खड़गपुर में एक की मौत हो गयी. लखीसराय के रामगढ़ व चानन प्रखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गयी. वहीं छह लोग जख्मी हो गये हैं. इसके अलावा सुपौल में दो और अररिया, जमुई, पूर्णिया, पटना, दरभंगा, शिवहर व निर्मली में ठनका गिरने से एक-एक की जान चली गयी.