सुल्तानगंज: सुल्तानगंज नगर परिषद का वर्ष 2015-16 का वार्षिक बजट सोमवार को सर्वसम्मति से पार्षदों ने पारित किया. सभापति दयावती देवी की अध्यक्षता में वार्षिक बजट में आय 31, 55,73, 504 रुपये व व्यय 31, 96, 39, 836 रुपये का है. 40,66, 332 रुपये का घाटे का बजट पारित किया गया. वार्षिक बजट में नागरिक सुविधा में व्यय पांच लाख, पथ निर्माण व मरम्मत में आठ करोड़, 18 लाख, 21 हजार 213, नाला निर्माण व मरम्मत में 5 करोड़, 64 लाख, 15 हजार 402, पेयजलापूर्ति योजना में 3.30 करोड़, बीआरजीएफ में 2.52 लाख, नगर सरकार भवन निर्माण में 2 करोड़, 40 लाख, मूत्रलय निर्माण में 10 लाख, कार्यालय मरम्मत में 10 लाख व्यय दिखाया गया है.
इस बार के बजट में आधुनिक मशीन क्रय व वाहन क्रय में 15 लाख, गैरेज निर्माण में 2 लाख, थ्री व्हीलर 2 अदद क्रय हेतु 7 लाख का व्यय दिखाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि श्रवणी मेला में आय की डेढ़ गुणा संभावना अधिक बजट में है. श्रवणी मेला में अतिरिक्त सफाई मजदूर, सफाई सामग्री, डीजल पेट्रोल, अतिरिक्त ट्रैक्टर, विज्ञापन, प्रचार-प्रसार, नियंत्रण कक्ष, शौचालय, धर्मशाला रंगाई-पोताई, सीसीटीवी कैमरा, नाव नाविक, जेनरेटर, पार्किग वर्दी वगैरह आदि में 70 लाख, श्रवणी मेला में स्वागत सत्कार व अन्य में 3 लाख का व्यय दिखाया गया है.
घाट व रोड निर्माण, सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ का प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने की बात बतायी गयी. श्रवणी मेला को छोड़ कर सफाई में 70 लाख व रोशनी के लिए 40 लाख का व्यय का प्रस्ताव है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कर संग्रह में विशेष जोर दिया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4 से 5 गुणा आय की संभावना कर संग्रह में अनुमानित है, जबकि पिछले वर्ष 2014-15 का बजट में आय 15 करोड़, 33 लाख, 63 हजार, 41 रुपये, व्यय 16 करोड़, 8 लाख, 91 हजार, 621 रुपये स्वीकृत किया गया था. 1 करोड़, 5 लाख, 85 हजार, 280 रुपये घाटा का बजट पारित किया गया था. गत वित्तीय वर्ष का संवरण शेष 9 करोड़, 64 लाख, 53 हजार, 31 रुपये है. बैठक में सभापति दयावती देवी, उप सभापति पुष्पांजलि देवी, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार, पार्षद रामानंद पासवान, सरिता देवी,मो कुरबान अली, दीपांकर, रामायण शरण आदि कई पार्षद सहित कर्मी उपस्थित थे.