सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक नहीं हो पाया कोयला रैक का परिचालन एनटीपीसी प्रबंधन से कर रहे थे रोजगार की मांग प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के भगलपुरा, गोपालपुर, खंूटहरी, कुशापुर, बभनिया, महेशामंुडा आदि गांवों के भू-विस्थापितों ने महिलाओं व बच्चों के साथ एनटीपीसी में रोजगार की मांग को लेकर रविवार सुबह आठ बजे गोपालपुर के समीप एमजीआर ट्रैक जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व कर रहे रघुवंश नारायण चौधरी ने कहा क जाम पर बैठे लोगों की जमीन परियोजना में गयी है. इसलिए पहले इन्हें रोजगार दिया जाना चाहिए. हमें जमीन के बदले रोजगार चाहिए. एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक (एफएम) टी गोपाल कृष्णा, एजीएम (एचआर) प्रभात राम, एजीएम (एमजीआर) एसके सिन्हा, प्रबंधक अतुल पराशर, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आदि जाम स्थल पर पहंुचे और लोगों से वार्ता की. लंबी वार्ता के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर सहमत हुए और दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे जाम हटाया गया. वार्ता के बाद रघुवंश नारायण चौधरी ने बताया कि प्रबंधन की ओर से एक सौ लोगों को किस्तवार रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है. सभी की सूची तैयार कर प्रबंधन को दी जायेगी. कहता है प्रबंधन इधर एनटीपीसी प्रबंधन का कहना है कि अभी हमारे पास कोई रोजगार नहीं है फिर भी संवेदक से 10 लोगों को रोजगार देने को कहा गया है. प्रबंधन इस दिशा में प्रयत्नशील है. आवश्यकतानुसार लोगों को धीरे-धीरे रोजगार दिया जायेगा.
भू-विस्थापितों ने किया ट्रैक जाम
सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक नहीं हो पाया कोयला रैक का परिचालन एनटीपीसी प्रबंधन से कर रहे थे रोजगार की मांग प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के भगलपुरा, गोपालपुर, खंूटहरी, कुशापुर, बभनिया, महेशामंुडा आदि गांवों के भू-विस्थापितों ने महिलाओं व बच्चों के साथ एनटीपीसी में रोजगार की मांग को लेकर रविवार सुबह आठ बजे गोपालपुर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement