शाहकुंड: शाहकुंड-सुलतानगंज मार्ग पर हरपुर गांव से पूर्व त्रिमुहान मोड़ पर शुक्रवार की रात एक महिला से उसके एक वर्षीय मासूम बच्चे को छीन कर भाग रहा सेना के जवान को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया जवान अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश चिचरौन गांव निवासी निर्मल कुमार उर्फ संजय दास है. उसे ग्रामीणों […]
शाहकुंड: शाहकुंड-सुलतानगंज मार्ग पर हरपुर गांव से पूर्व त्रिमुहान मोड़ पर शुक्रवार की रात एक महिला से उसके एक वर्षीय मासूम बच्चे को छीन कर भाग रहा सेना के जवान को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया जवान अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश चिचरौन गांव निवासी निर्मल कुमार उर्फ संजय दास है. उसे ग्रामीणों ने शाहकुंड पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. इस मामले में बेलथू गांव की शीला देवी ने अपने एकवर्षीय बच्चे को छीन कर भागने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पकड़े गये जवान के पास से कट्टा, एक कारतूस, मोटरसाइकिल के अलावा बच्चों का दूध बोतल और खिलौना बरामद हुआ है. पुलिस को दिये बयान में शीला देवी ने बताया है कि वह शुक्रवार की रात आठ बजे अपनी गोतनी के साथ बेलथू गांव जा रही थी. रास्ते में त्रिमुहान चौक के पास बाइक पर सवार आरोपी जवान और उसके एक साथी ने उससे बच्च छीन कर भागने का प्रयास किया. इस पर महिला ने हिम्मत कर जवान को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनते ही मौके पर स्थानीय लोग जुट गये और आरोपी जवान को पकड़ लिया, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा. पकड़ा गया जवान पंजाब के गार्ड बटालियन में प्रतिनियुक्त है और 22 फरवरी को छुट्टी लेकर गांव आया है. जवान की छुट्टी 24 मार्च को समाप्त हुई है, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं गया.
उसने बताया कि उसकी पत्नी व एक दो वर्षीया पुत्री पूर्व में प्रतिनियुक्त स्थान सिलीगुड़ी के बागडोगरा में है. जवान का कहना है कि उसने अपनी बच्ची के लिए बोतल सहित अन्य सामान बैग में रखा था. मैं अन्य साथी को नहीं पहचानता.
कहते हैं थानाध्यक्ष. परशुराम सिंह ने बताया कि महिला के बयान पर मासूम को छीन कर भागने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद अन्य दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जायेगा.