Advertisement
अस्पताल में मरी घायल, डॉ पर कोताही का आरोप
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुरैनी बाजार के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक टैंकर की चपेट में बाइक आ गयी. बाइक पर सवार गोड्डा (झारखंड) जिला के सरकंडा निवासी ललिता देवी (30) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा उसका पति नरेश मड़ैय्या गंभीर रूप से जख्मी हो […]
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुरैनी बाजार के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक टैंकर की चपेट में बाइक आ गयी. बाइक पर सवार गोड्डा (झारखंड) जिला के सरकंडा निवासी ललिता देवी (30) की मौत हो गयी. बाइक चला रहा उसका पति नरेश मड़ैय्या गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज मायागंज में चल रहा है.
पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार दंपती बाइक से गोड्डा से गंगा स्नान करने भागलपुर आ रहा था. पुरैनी के समीप अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने पति-पत्नी को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों की गैरमौजूदगी के कारण दोनों घंटों तड़पते रहे. पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी व एएनएम ने ही उनका इलाज किया. करीब एक घंटे के बाद दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया. मायांगज पहुंचने के बाद महिला की मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों ने महिला की मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनो को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement