भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकों के बीच प्राचार्यो व स्नातकोत्तर के विभागाध्यक्षों के तबादले का सिंडिकेट द्वारा निर्णय लेने के बाद से हर तरफ यह जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है कि किनका तबादला कहां हो रहा है.
लोगों की उत्सुकता को देखते हुए शिगूफा का बाजार भी कभी-कभी गरम हो जा रहा है. दूसरी ओर कुलपति डॉ एनके वर्मा ने बताया कि कार्यकाल पूरा कर लेनेवाले प्राचार्यो व पीजी हेड का स्थानांतरण तय है. इसके लिए उनके कार्यकाल से संबंधित कागजात मंगाये गये हैं. उस पर अध्ययन किया जा रहा है.
इसके बाद स्थानांतरण कर दिया जायेगा. कार्यकाल पूरा कर लेने पर प्राचार्यो व पीजी हेड के स्थानांतरण करने का राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है. डॉ वर्मा ने बताया कि यह रूटीन वर्क है और कुछ नहीं. उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है. 12 अगस्त को सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एक ही कॉलेज में पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके प्राचार्य और तीन साल से एक ही विभाग में कार्यकाल पूरा कर चुके विभागाध्यक्ष का स्थानांतरण किया जायेगा. इनका तबादला 20 अगस्त से पहले होने का निर्णय लिया गया था. लेकिन निर्धारित तिथि के अंदर निर्णय पर काम पूरा नहीं हो पाया.