कैलेंडर में अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकार से जुड़ी कई जानकारियां भी हैं. पुलिस का क्या दायित्व है, यह भी बताया गया है. राज्य के सभी 38 जिलों के करीब 892 थानों समेत पुलिस मुख्यालय, जोनल, रेंज, जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों के 377 ऑफिस में यह कैलेंडर लगाया गया है. कैलेंडर प्रकाशन का श्रेय कमजोर वर्ग के एडीजी अरविंद पांडेय को जाता है.
Advertisement
सूबे में छायी बरारी का ‘मुसहरी’
भागलपुर: बरारी की ‘मुसहरी’ (मुसहर टोला) सूबे में छा गयी है. बिहार पुलिस की ओर से जारी कमजोर वर्ग विभाग के वार्षिक कैलेंडर में मुसहर टोला को शामिल किया गया है. राज्य की यह एक एकलौती बस्ती है, जिसे इस कैलेंडर में जगह मिली है. बरारी पुलिस ने 26 नवंबर 2014 को इस टोले में […]
भागलपुर: बरारी की ‘मुसहरी’ (मुसहर टोला) सूबे में छा गयी है. बिहार पुलिस की ओर से जारी कमजोर वर्ग विभाग के वार्षिक कैलेंडर में मुसहर टोला को शामिल किया गया है. राज्य की यह एक एकलौती बस्ती है, जिसे इस कैलेंडर में जगह मिली है. बरारी पुलिस ने 26 नवंबर 2014 को इस टोले में चेतना सभा का आयोजन किया था. इस चेतना सभा में मुसहर टोला के महादलित परिवार के लोग शामिल हुए थे. सभा की तसवीर को अगस्त 2015 के कैलेंडर में जगह दी गयी है.
एसएसपी ने किया था टोले का चयन. बरारी की मलिन बस्ती मुसहरी को कैलेंडर में स्थान मिलने के पीछे भागलपुर पुलिस के मुखिया विवेक कुमार का भी योगदान है. चेतना सभा के लिए एसएसपी ने ही बरारी के मुसहरी टोला का चयन किया था. बस्ती में चेतना सभा का आयोजन इतना सफल रहा कि उसकी तसवीर पूरे राज्य में छा गयी. जबकि राज्य के हर जिले और थाने में महादलितों की बस्ती में यह आयोजन हुआ था.
क्या है पुलिस की चेतना सभा
बरारी पुलिस ने 26 नवंबर को महादलित मुसहरी टोला में चेतना सभा का आयोजन किया था. इस दौरान पुलिस ने महादलितों को उनके हक, अधिकार की जानकारी दी थी. कानून में महादलितों को कौन-कौन से अधिकार हैं, यह बताया गया था. कार्यक्रम में बरारी के तत्कालीन थानेदार रंजन कुमार और एससी-एसटी थाने के तत्कालीन थानेदार सुदीन राम ने महादलित परिवार की महिला, पुरुषों की समस्याएं सुनी थी. सभा में ज्यादातर महादलितों ने आवास, शौचालय, पानी, भोजन, रोजगार आदि की समस्या के बारे में बताया था. बस्ती में नाली नहीं रहने के कारण कैसे गंदगी फैल रही है, इस समस्या से भी पुलिस को अवगत कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement