– फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता,भागलपुर. निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डों के मलिन बस्तियों के उन्नयन के लिए सरकार की ओर से आवंटित राशि के 40 प्रतिशत हिस्से की राशि का चेक बुधवार को संवर्द्घन सामूहिक विकास समिति की महिलाओं के बीच वितरित किया गया. चेक का वितरण मेयर दीपक भुवानिया,नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने किया. कुल 11,81,989 रुपये का चेक वितरण किया गया. मेयर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगर निगम व संवर्द्घन के माध्यम से विभिन्न वार्डों के मलिन बस्तियों के विकास के लिए समिति बनायी गयी है. मलिन बस्तियों में सड़क, नाला, शौचालय, चापाकल आदि निर्माण कार्यों की देखरेख संबंधित वार्ड में बनायी गयी समिति को करनी है. इसी के तहत सरकार 40 प्रतिशत राशि वितरित की गयी है. चेक वितरण में पार्षद व संवर्द्घन सामूहिक विकास समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष मौजूद थे. वार्ड 25 में समिति की कोषाध्यक्ष राजकुमारी देवी, सचिव सुनीता देवी, अध्यक्ष आशा लता को 60,462 रुपया का चेक दिया गया. वार्ड 18 के अध्यक्ष जयंती देवी, सचिव कुमकुम,कोषाध्यक्ष लाली देवी को 93,948 रुपया का चेक और मोहद्दीनगर संवर्द्धन सामूहिक विकास समिति के अध्यक्ष डेजी देवी, सचिव शर्मिला देवी, कोषाध्यक्ष मीना देवी को 4, 60,782 रुपये का चेक वितरण किया गया.
BREAKING NEWS
मेयर व नगर आयुक्त ने संवद्घर्न सामूहिक समिति की महिलाओं केबीच बांटा चेक
– फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता,भागलपुर. निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्डों के मलिन बस्तियों के उन्नयन के लिए सरकार की ओर से आवंटित राशि के 40 प्रतिशत हिस्से की राशि का चेक बुधवार को संवर्द्घन सामूहिक विकास समिति की महिलाओं के बीच वितरित किया गया. चेक का वितरण मेयर दीपक भुवानिया,नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement