Advertisement
हाइटेंशन तार गिरने से किशोर की मौत, इंस्पेक्टर को खदेड़ा पथराव, तोड़-फोड़
भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े सात बजे बीच सड़क पर हाइ टेंशन तार गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मौके पर पहुंचे हबीबपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार को खदेड़ दिया और पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. सड़क पर लोगों […]
भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक में भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार शाम साढ़े सात बजे बीच सड़क पर हाइ टेंशन तार गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मौके पर पहुंचे हबीबपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार को खदेड़ दिया और पुलिस जीप पर पथराव कर दिया. सड़क पर लोगों ने जगह-जगह टायर जला कर जाम कर दिया और कई ट्रकों में तोड़-फोड़ की. एक ट्रक में जला हुआ टायर फेंक कर उसे फूंकने का भी प्रयास किया गया.
भय से एक घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस : लोगों का आक्रोश देख भय से एक घंटे तक पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. यहां तक कि बिजली विभाग के कर्मचारी भी टूटे तार की मरम्मत करने नहीं आये. आक्रोशित लोगों ने कई राहगीरों से भी मारपीट की. इस दौरान ग्यारह हजार वोल्ट का तार सड़क पर पड़ा रहा.
पोस्टमार्टम कराने का विरोध कर रहे थे लोग
मृतक कासिफ (12) हाफिज सईद का बड़ा पुत्र था. हाफिज सईद मदरसा में बच्चों को पढ़ाते हैं. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे. परिजन और मुहल्लेवासी लाश का पोस्टमार्टम कराने का विरोध कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार, सिटी एएसपी वीणा कुमारी, सीओ नवीन भूषण समेत शहर के सभी थाने के इंस्पेक्टर, थानेदार मौके पर पहुंचे. लोग टूटे और जजर्र पोल की मरम्मत की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ ने तार और पोल की मरम्मत के साथ दो लाख रुपये सहायता राशि देने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग माने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement