– साइबर क्राइम के मामले में दिल्ली एसटीएफ की टीम भागलपुर में- एसटीएफ ने पुन: पूछताछ के लिए पीयूष को लिया हिरासत में – एक होटल में रात भर रखा गया था पीयूष और विक्की कोसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुहल्ले से शनिवार को लापता हुए डीयू के छात्र पीयूष पांडेय को दिल्ली से आयी एसटीएफ की टीम उठा ले गयी थी. पीयूष और उसके दोस्त विक्की को टीम ने शनिवार की रात शहर के एक होटल में रखा गया. बताया जाता है कि दोनों से एक बड़े मामले में एसटीएफ की टीम ने पूछताछ भी की. सूत्रों का कहना है कि साइबर क्राइम के एक मामले में दिल्ली एसटीएफ की टीम लगातार तीन दिन से शहर में कैंप कर रही है. पीयूष और उसके दोस्त विक्की के अचानक लापता होने और मोबाइल बंद होने जाने से परिजन परेशान हो गये थे. रविवार को पीयूष के परिजनों ने मोजाहिदपुर में थाने में लापता की सूचना भी दी थी. लेकिन पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की, पीयूष अपने घर सकुशल लौट आया. हालांकि उसने किसी को यह बता नहीं बताया कि उसे एसटीएफ की टीम ने रात भर रखा था. पुन: सोमवार को भी एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए पीयूष को अपने साथ ले गयी. इस मामले में न पुलिस कुछ बता रही है और न ही परिजन. एसटीएफ की टीम किसी गुप्त स्थान पर रख कर पीयूष और उसके दोस्त से पूछताछ कर रही है. 30 लाख हेरफेर से जु़ड़ा है मामलादिल्ली एसटीएफ की टीम 30 लाख के एक हेरफेर के मामले में जांच करने भागलपुर पहुंची है. यह राशि किसी के एकाउंट से हैक करके उड़ायी गयी है. बताया जाता है कि इस मामले के तार भागलपुर से जुड़े हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक पूरे मामले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी थी.
BREAKING NEWS
लापता नहीं हुआ था डीयू का छात्र, एसटीएफ उठा ले गयी थी!
– साइबर क्राइम के मामले में दिल्ली एसटीएफ की टीम भागलपुर में- एसटीएफ ने पुन: पूछताछ के लिए पीयूष को लिया हिरासत में – एक होटल में रात भर रखा गया था पीयूष और विक्की कोसंवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुहल्ले से शनिवार को लापता हुए डीयू के छात्र पीयूष पांडेय को दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement