29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता, भागलपुर. बिहार दिवस पर जिले के विभिन्न स्कूलों व सामाजिक संस्थाओं की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी आदि आयोजित किया गया. मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में चित्रकला, क्विज व भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रभारी प्राचार्य शकल देव प्रसाद यदुवंशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार के गौरवशाली अतीत पर विस्तार से चर्चा की. मध्य विद्यालय […]

संवाददाता, भागलपुर. बिहार दिवस पर जिले के विभिन्न स्कूलों व सामाजिक संस्थाओं की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठी आदि आयोजित किया गया. मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में चित्रकला, क्विज व भाषण प्रतियोगिता हुई. प्रभारी प्राचार्य शकल देव प्रसाद यदुवंशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बिहार के गौरवशाली अतीत पर विस्तार से चर्चा की. मध्य विद्यालय फुलवरिया जगदीशपुर में बच्चों ने निबंध, कविता, नृत्य, भक्ति गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया. प्राथमिक विद्यालय सकरूल्लाचक में गीत-संगीत, कविता पाठ किया गया. मौके पर माया देवी, अंजली कुमारी घोष, पंकज कुमार सिंह, संजु कुमारी, धर्मवारी, नीरज आदि मौजूद थे. प्राथमिक व मध्य विद्यालय जगदीशपुर से सुबह में प्रभात फेरी बच्चों ने निकाली. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. सीएमएस प्राथमिक विद्यालय में पेंटिंग, निबंध व क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. मौके पर चंदन कुमार, विवेक कुमार, अर्पणा कुमारी, सविता सिंह, रचना कुमारी आदि मौजूद थी. झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में भाषण, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रधानाध्यापिका माधुरी मिश्रा ने की. क्रिसेंट इंगलिश स्कूल में निबंध, वाद – विवाद प्रतियोगिता हुई. मौके पर प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे. मध्य विद्यालय चंपानगर में गोष्ठी हुई. वक्ताओं ने बिहार के अतीत पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर जगतराम साह कर्णपूरी, चंदन कुमार, छोटन लाल, नारायण मंडल, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें