13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में हुई चौथे दिन की परीक्षा

कहलगांव. कहलगांव के छह केंद्रों पर चौथे दिन मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. कुल 6204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गणपत सिंह विद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 624 में 620 छात्रा परीक्षार्थी उपस्थित रहे. दूसरी पाली में 579 में 577 ने परीक्षा […]

कहलगांव. कहलगांव के छह केंद्रों पर चौथे दिन मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. कुल 6204 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. गणपत सिंह विद्यालय के केंद्राधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में 624 में 620 छात्रा परीक्षार्थी उपस्थित रहे. दूसरी पाली में 579 में 577 ने परीक्षा दी. सरसहाय बालिका उवि केंद्र की केंद्राधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 215 में 204 और द्वितीय पाली में 226 में 224 छात्राओं ने परीक्षा दी. गांगुली मवि के केंद्राधीक्षक (बीइओ) विष्णुदेव राय ने बताया कि प्रथम पाली में 385 में 382 और द्वितीय पाली में 416 में 412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. एसएसवी कॉलेज केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रभुनाथ चौरसिया ने बताया कि प्रथम पाली में 329 में से 326 एवं द्वितीय पाली में 528 में 525 ने परीक्षा दी. शारदा पाठशाला इंटर स्तरीय उवि के केंद्राधीक्षक सुभाष मिश्र ने बताया कि प्रथम पाली के परीक्षा में 704 में 401 एवं द्वितीय पाली में 847 में 842 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. बीपी वर्मा कॉलेज के केंद्राधीक्षक सीताराम मंडल ने बताया कि प्रथम पाली में 713 में से 697 व द्वितीय पाली में 711 में से 694 छात्र ने परीक्षादी. तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी शारदा पाठशाला केंद्र पर परीक्षा दे रही तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. इनमें शिवनरायणपुर स्कूल की छात्रा अनोखा कुमारी, ज्योति कुमारी व एक अन्य का परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार किया. इसके बाद उन्होंने परीक्षा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें