– मंदिर में तैयारियों को दिया अंतिम रूप- फलों की दुकानों पर दिखी भीड़वरीय संवाददाता, भागलपुर शनिवार से चैत्र शुक्ल पक्ष का वासंती नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुरू हो जायेगा. प्रमुख मंदिरों में आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरी तरफ नवरात्र को लेकर बाजार में फलों की खरीदारी लोगों ने की. नवरात्र के कारण फलों के दाम में पांच से दस फीसदी वृद्धि हुई. इन मंदिरों में रहेगी श्रद्धालुओं की भीड़बूढ़ानाथ मंदिर, मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, राणी सती मंदिर, मानिकपुर, नाथनगर कर्णगढ़, नरगा मोहनपुर, अलीगंज, चौधरीडीह महमदाबाद, खलीफाबाग चौक. यह है कलश स्थापना का मुहूर्त ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि चैत्र नवरात्र की कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त 11:36 से 12:24 बजे के बीच किया जा सकेगा. इस बार नवरात्र आठ दिन का ही है.वासंती नवरात्र के विभिन्न दिवस21 मार्च: कलश स्थापना सुबह 11.36 से 12.24.22 मार्च: रेमंती पूजा. 23 मार्च: गौरी तृतीय व्रत, गणेश चतुर्थ व्रत. 24 मार्च: श्री पंचमी, लक्ष्मी पूजन, मत्स्य अवतार, सूर्य षष्ठी व्रत पर खरना. 25 मार्च: सूर्य षष्ठी के शाम का अर्घ्य, गज पूजा. 26 मार्च: सुबह में चैती छठ का प्रात:कालीन अर्घ्य दान और पत्रिका प्रवेश, माता की प्रतिमा का पट भी खुलेगा. 27 मार्च: महा अष्टमी व्रत, नवरात्र की निशा पूजा. 28 मार्च: महा नवमी व्रत, राम अवतार, रामनवमी व्रत, त्रिशुलनी की पूजा, हनुमान जी का ध्वजादान. 30 मार्च: विजया दशमी, अपराजिता पूजा, देवी विसर्जन, नीलकंठ पक्षी का दर्शन.
BREAKING NEWS
वासंती नवरात्र आज से, मंदिरों में गूजेंगे जयकारे
– मंदिर में तैयारियों को दिया अंतिम रूप- फलों की दुकानों पर दिखी भीड़वरीय संवाददाता, भागलपुर शनिवार से चैत्र शुक्ल पक्ष का वासंती नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुरू हो जायेगा. प्रमुख मंदिरों में आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. दूसरी तरफ नवरात्र को लेकर बाजार में फलों की खरीदारी लोगों ने की. नवरात्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement